बरसात का मौसम शुरू होती ही मच्छरों की समस्या बढ़ जाती है. मच्छर काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है. घर से मच्छरों को दूर करने के लिए आप पौधें का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पौधे न केवल घर की खूबसूरत बल्कि मच्छरों को भी दूर करेंगे.
नीम का पेड़ बालकनी में आप नीम का छोड़ा पेड़ लगा सकते हैं. नीम के पेड़ से ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन निकलता है जिससे हवा शुद्ध होता है. साथ ही यह पेड़ कीड़े-मकोड़े और मच्छर को दूर करने में मदद करता है.
तुलसी का पौधा तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. तुलसी का पौधा कई औषधीय गुणों से भरा होता है. साथ ही यह हवा को साफ करने में मददगार होता है. जिस वजह से कीड़े-मच्छर दूर रहते हैं.
गेंदे का फूल मच्छर को दूर भगाने के लिए गेंदे का फूल लगा सकते हैं. गेंदे का फूल आपके घर की खूबसूरती को बढ़ा देगा साथ ही मच्छरों को दूर करेगा.
लेमन ग्रास लेमनग्रास का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. साथ ही यह पौधा मच्छरों को दूर करने में मददगार होता है. लेमन ग्रास के पौधे में से खुशबू आती है जो घऱ के माहौल को अच्छा करता है. इस पौधे को घर में लगाने से मच्छर दूर रहते हैं.
लैवेंडर का पौधा लैवेंडर का पौधा मच्छरों को दूर करने में मददगार होता है. घर की बालकनी में लगा लैवेंडर का पौधा घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. लैवेंडर की खुशबू काफी तेज होती है. खुशूब के आसपास मच्छर फटकते भी नहीं है.