अखिलेश यादव को झटका, CM Yogi ने कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में FIR करने का दिया आदेश

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार के शासनकाल के दौरान हुए बहुचर्चित कोऑपरेटिव बैंक नियुक्ति घोटाले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी अफसरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की अनुमति दे दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 24, 2020, 02:32 PM IST
    • कोऑपरेटिव बैंक की नियुक्तियों में हुआ था घोटाला
    • SIT ने कई अधिकारियों को पाया जिम्मेदार
अखिलेश यादव को झटका, CM Yogi ने कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में FIR करने का दिया आदेश

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं. पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में कई घोटाले हुए थे. इनकी जांच की मांग कई दिनों की जा रही थी. शनिवार को उन्होंने अखिलेश यादव को झटका देते हुए उनकी सरकार में हुए बैंक घोटाले की FIR करने का आदेश दे दिया.

कोऑपरेटिव बैंक की नियुक्तियों में हुआ था घोटाला

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार के शासनकाल के दौरान हुए बहुचर्चित कोऑपरेटिव बैंक नियुक्ति घोटाले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी अफसरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की अनुमति दे दी है.

क्लिक करें- Gujarat: सूर्योदय योजना और गिरनार रोप वे का PM Modi ने किया उद्घाटन

विशेष जांच दल (SIT) अब नियुक्तियों में भ्रष्टाचार के दोषी तत्कालीन दो प्रबंध निदेशकों समेत अन्य के विरुद्ध नामजद एफआइआर दर्ज कर उन पर अपना शिकंजा कसेगा. जांच की जांच खुद अखिलेश यादव तक भी पहुंच सकती है.

SIT ने कई अधिकारियों को पाया जिम्मेदार

योगी सरकार द्वारा गठित SIT ने प्रकरण में बीते दिनों अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की सिफारिश की थी.  मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर नियुक्तियों में धांधली के इस गंभीर मामले में एफआइआर की मंजूरी दिए जाने की जानकारी साझा की है.

क्लिक करें-  मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सेना की कैंटीन में नहीं मिलेंगे विदेशी उत्पाद

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक (सामान्य) तथा सहायक प्रबंधक (कंप्यूटर) की वर्ष 2015-16 तथा प्रबंधक व सहायक/कैशियर के पदों पर 2016-17 में की गई भर्तियों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.

उल्लेखनीय है कि सपा शासनकाल में वर्ष 2012 से 2017 के मध्य उप्र सहकारी भूमि विकास बैंक, उप्र राज्य भंडारण निगम व उप्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में भर्ती के 49 विज्ञापन जारी हुए थे, जिनमें 40 विज्ञापन के तहत भर्ती की प्रक्रिया पूरी की गई थी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़