कांग्रेस में दो फाड़! राहुल गांधी पर भड़क उठे कपिल सिब्बल, सामने आ गई आपसी कलह

कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आती दिखाई दे रही है. राहुल गांधी ने परिवारवाद का डंका बजाते हुए सोनिया गांधी का पक्ष लिया तो, कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के युवराज राहुल के प्रति ट्वीट करके नाराजगी जाहिर कर दी.. फिर क्या हुआ इस रिपोर्ट में पढ़िए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 24, 2020, 02:11 PM IST
    • CWC की बैठक में भड़क गए राहुल गांधी
    • राहुल की करतूत पर कांग्रेस में दो फाड़
    • सिब्बल ने राहुल के खिलाफ जताई नाराजगी
कांग्रेस में दो फाड़! राहुल गांधी पर भड़क उठे कपिल सिब्बल, सामने आ गई आपसी कलह

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में आपसी कलह का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. मुश्किल वक्त में कांग्रेस की डूबती नाव कौन पार लगाएगा, इसके लिए नए अध्यक्ष की खोज की जा रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी सालों से परिवारवाद के जंजाल में उलझ कर रह गई है. इस बीच पार्टी के बड़े नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी से नाराजगी जाहिर कर दी है.

सोनिया गांधी ने कर दी इस्तीफे की पेशकश

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अभी तक ज्यादातर नेता सोनिया गांधी से बने रहने की अपील कर रहे हैं या फिर राहुल गांधी का नाम ले रहे हैं, अभी तक किसी और नेता का नाम सामने नहीं आ पाया है. क्योंकि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू होते ही सोनिया गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी.

कांग्रेसी सीडब्लूसी बैठक में सोनिया गांधी ने सभी सदस्यों के सामने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की, जिसके बाद सभी सदस्यों की राय के अनुसार सोनिया गांधी के इस्तीफे पर मंथन होने लगा, तो वहीं राहुल गांधी ने चिट्ठी को लेकर सवाल पूछा कि आखिर यह टाइमिंग क्यों चुना गया?

कांग्रेस नेताओं पर ही भड़क उठे राहुल गांधी

CWC बैठक में कांग्रेस नेताओं के पत्र पर राहुल गांधी की नाराजगी सामने आ गई. पत्र लिखने वाले 23 नेताओं पर राहुल गांधी ने सवाल उठाये. साथ ही राहुल गांधी ने ये भी पूछा कि जब सोनिया जी बीमार थीं तो ऐसे वक्त में चिट्ठी क्यों? राजस्थान सरकार बचाने की कोशिश के दौरान चिट्ठी क्यों? आपको बता दें कि संगठन में बदलाव पर 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी.

साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष नहीं बनना चाहती थी, लेकिन आप लोगों के कहने पर उन्होंने पार्टी की जिम्मेदारी उठाई. ऐसे में जब वह अस्पताल में थीं तब उनकी लीडरशिप पर सवाल उठाना, ये कहां तक कर संगत और उचित है?

कांग्रेस में कपिल सिब्बल Vs राहुल गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल सिब्बल ने राहुल गांधी के उन आरोपों पर नाराजगी जताई है जिसमें राहुल गांधी ने कहा है कि जिन लोगों ने पत्र लिखा है वह बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं , कपिल सिब्बल ने ट्वीट करके राहुल गांधी की आलोचना की है.

राजनीति में कुछ भी हो सकता है. कांग्रेस के परिवारवाद का ही नतीजा है कि पार्टी के अपने नेता ही एक के बाद एक खिलाफत में उतरते जा रहे हैं. नतीजा सबके सामने है. हालांकि कपिल सिब्बल का ट्वीट आने के बाद राहुल गांधी ने उनको फोन किया और सफाई दी है, राहुल गांधी ने कपिल सिब्बल से कहा कि उन्होंने उनके खिलाफ कोई बात नहीं कही है ना ही उन्होंने उन पर बीजेपी से मिलीभगत होने का आरोप लगाया है. यह सब गलत तरीके से प्रचारित की जा रही है, राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जिन नेताओं ने कपिल सिब्बल के खिलाफ बयान दिया है वह उनको समझाएंगे.

मामले को तूल पकड़ता देख, खुद 'राहुल बाबा' सिब्बल को फोन किया, जिसके बाद कपिल सिब्बल ने पहले किया ट्वीट डिलीट कर दिया. ऐसे में हर किसी की निगाहें इसी बात पर टिकी हैं कि कांग्रेस में चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर गांधी परिवार कितना हमलावर होता है..

इसे भी पढ़ें: सोनिया देंगी इस्तीफा, तो क्या कांग्रेस में फिर से 'राहुल राज'? या फिर "दलित कार्ड"

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़ी सोनिया गांधी, दो धड़ों में बंटी पार्टी

ट्रेंडिंग न्यूज़