Rajasthan: संकट में गहलोत की कुर्सी, दो विधायकों ने सरकार से समर्थन लिया वापस

गहलोत सरकार में अहम सहयोगी रही भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. राजस्थान विधानसभा में BTP के दो विधायक हैं जिनका समर्थन अशोक गहलोत के लिए बहुत जरूरी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2020, 05:10 AM IST
  • BTP के दो विधायकों ने वापस लिया समर्थन
  • डर के साये में सरकार चला रहे गहलोत
  • पंचायत चुनाव में बुरी तरह हारी कांग्रेस
Rajasthan: संकट में गहलोत की कुर्सी, दो विधायकों ने सरकार से समर्थन लिया वापस

जयपुर: राजस्थान में सियासी गतिविधियों में लगातार परिवर्तन हो रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) की वापसी के बाद से अपनी सत्ता सुरक्षित महसूस कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की कुर्सी एक बार फिर से संकट में पड़ गयी है. उनकी सरकार में अहम सहयोगी रही भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. राजस्थान विधानसभा में BTP के दो विधायक हैं जिनका समर्थन अशोक गहलोत के लिए बहुत जरूरी है.

BTP के दो विधायकों ने वापस लिया समर्थन

आपको बता दें कि BTP के दोनों विधायकों राजकुमार रोत और रामप्रसाद ने पार्टी अध्यक्ष और गुजरात के विधायक महेश वसावा से समर्थन वापसी लेने की बात कही थी, जिस पर अमल करते हुए उन्होंने अपना निर्णय ले लिया है. पायलट के बगावत ही नहीं बल्कि राज्यसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन जिला परिषद का चुनाव कांग्रेस से नाता तोड़ने के लिए उन्हें मजबूर कर दिया. अशोक गहलोत की कार्यशैली से कई दिनों से BTP नाराज थी.

क्लिक करें-  JEE NEET Exam: बड़ा बदलाव करने की तैयारी में मोदी सरकार,1 साल में 4 बार होगी परीक्षा!

पंचायत चुनाव में बुरी तरह हारी कांग्रेस

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Election 2020) में कांग्रेस और CM अशोक गहलोत (Congress And Ashok Gehlot) की करारी हार हुई है. BJP ने कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली कई सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने पंचायत समिति की 1,836 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 1718 सीटों पर कब्जा जमाया है.

क्लिक करें-  West Bengal: DGP और मुख्य सचिव को गृह मंत्रालय ने किया तलब,नहीं भेजेगी ममता सरकार

गौरतलब है कि जिला परिषद की 636 सीटों में से 606 का चुनाव परिणाम भी सामने आ चुका है. बीजेपी को 326 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस के हिस्‍से में 250 सीटें गई हैं.

डर के साये में सरकार चला रहे गहलोत

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आशंका जताई थी कि राज्य में फिर एक बार सरकार गिराने की हलचल शुरू हो गई है. अशोक गहलोत ने ये दावा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया था. अशोक गहलोत के मुताबिक, बीजेपी फिर राजस्थान और महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़