पार्टी का नाम है कांग्रेस, लेकिन काम है फूट डालो राज करो.. मगर कांग्रेस में ऐसे भी नेता मौजूद हैं जो वाकई ये मानते हैं कि मुसलमान खुशकिस्मत हैं, जो भारत में हैं. उस नेता का नाम है गुलाम नबी आजाद, जिन्होंने उन सारे कांग्रेसियों की जुबान पर ताला जड़ दिया जो ये ढिंढोरा पीटते हैं कि भारत के मुसलमान असुरक्षित है.
मुसलमान 'गुलाम' नहीं 'आजाद' हैं!
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी की बोलती बंद कर दी, उन्होंने सोनिया गांधी की डर वाली सियासत को पूरी तरह से खत्म कर दिया, आजाद ने ओवैसी की बांटने वाली भड़काऊ सियासत पर पूर्ण विराम लगा दिया.
सालों साल जो मुसलान डरा हुआ के नाम पर चंद वोटों के लिए जैसे देश की बदनामी की गई उस एजेंडे को आज आज़ाद की एक स्टेटमेंट ने पूरी तरह से खत्म कर दिया. जिनकी दुकान ही डर वाली सियासत पर टिकी हुई थी. उनके सियासी दुकान को गुलाम नबी आजाद ने तहस नहस कर दिया.
भड़काऊ गैंग पर 'आजाद' स्ट्राइक?
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने राज्यसभा में कहा कि अगर किसी देश में मुसलमान को गर्व होना चाहिए तो वो भारत के मुसलमानों को होना चाहिए. बाकी मुसलमान देश आपस में लड़-मर कर खत्म हो रहे हैं. मुसलमानों को बरगलाने वाले सियासी गैंग पर आजाद ने स्ट्राइक कर दी. सबसे पहले आप खबर समझिए
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुसलमान खुशकिस्मत हैं, भारत में हैं. उन्होंने भारत में मुसलमानों को 'डरे होने' को खारिज किया. मुस्लिमों को 'डरा हुआ' बताने वालों को गुलाम नबी ने करारा जवाब दिया. आपको बताते हैं कि देश में मुसमानों को कब-कब डराने वाली राजनीति की गई.
मुसलमानों को कब-कब डराया?
- जब सरकार CAA लेकर आई
- जब सरकार NRC लेकर आई
- जब मॉब लिंचिंग की वारदातें
- जब ट्रिपल तलाक बिल आया
- जब अनुच्छेद 370 हटाया गया
- जब राम मंदिर पर फैसला आया
कांग्रेस (Congress) नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'हम बड़े खुशकिस्मत हैं, जन्नत हिंदुस्तान है. मैं तो आजादी के बाद पैदा हुआ, लेकिन आज गूगल के जरिए और मैं पढ़ता हूं, देखता हूं, सुनता हूं. मैं उन खुशकिस्मत लोगों में हूं जो पाकिस्तान कभी नहीं गया, लेकिन जब मैं पढ़ता हूं कि वहां किस तरह के हालात हैं पाकिस्तान के अंदर तो मुझे फख्र महसूस होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं.'
इसे भी पढ़ें- PM Modi got emotional: लड़के रोते नहीं, प्रधानमंत्री ने इस Taboo को भी तोड़ा है
उन्होंने ये भी कहा कि 'किसी मुसलमान को अगर गौरव होना चाहिए तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को होना चाहिए. कुछ सालों पहले से देखें कि किस तरह से मुस्लिम देश खत्म हो जा रहे हैं, एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए. वहां हिंदू तो नहीं हैं, ईसाई तो नहीं हैं, दूसरा तो नहीं है जो लडाई कर रहा है, आपस में लड़ाई कर रहे हैं.'
गुलाम नबी ने ये भी कहा कि 'हमदर्द तो पाकिस्तान के बहुत थे, सुनने में आया है. मैं कभी गया नहीं, लेकिन जो समाज में बुराइयां हैं, दूसरे मुल्क के बारे मेंनहीं कहना चाहिए, लेकिन हम गौरव से ये कह सकते हैं कि हमारे मुसलमानों में वो बुराइयां खुदा ना करे कि कभी भी लाएं और आज हम ये गौरव से कह सकते हैं.'
हामिद अंसारी के लिए करारा जवाब
हाल ही में ज़ी मीडिया ने हामिद अंसारी का इंटरव्यू किया था. उस वक्त अंसारी ने ये खुलकर कहा था कि उन्हें लगता है कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं है. मगर जब ज़ी मीडिया ने उनसे ये सवाल पूछा कि जनाब आपको ऐसा क्यों लगता है तो वो भड़क गए और तीखे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे तो एक समय के बाद वो इतना ज्यादा बौखला गए कि उन्होंने इंटरव्यू ही छोड़ दिया और उठ गए.
जनाब हामिद अंसारी के इंटरव्यू को देखकर हर कोई समझ सकता है कि देश के मुसलमानों को ये जबरदस्ती सोचने पर मजबूर किया जा रहा है कि वो भारत में असुरक्षित हैं. खैर, हामिद अंसारी के मन में ऐसा क्यों है वो खुद ही जाने, लेकिन हामिद अंसारी जैसी सोच रखने वालों के लिए गुलाम नबी ने बड़ी कारगर इंजेक्शन दी है.
एक आजाद सबको जवाब!
गुलाम नबी आजाद: मुसलमान खुशकिस्मत हैं, भारत में हैं
राहुल गांधी: मोदी सरकार में मुसलमान असुरक्षित हैं
हामिद अंसारी: भारत के मुस्लिमों में डर की भावना है
शशि थरूर: मोदी सरकार में मुस्लिमों को सम्मान नहीं
असदुद्दीन ओवैसी: इस हुकूमत में हर मुसलमान खौफजदा है
फारूक अब्दुल्ला: भारत का मुसलमान इस वक्त डरा हुआ है
ममता बनर्जी: बंगाल में मुसलमान किसी से नहीं डरें
आजम खान: मुसलमानों पर 6 साल में बहुत जुल्म हुए
मायावती: मोदी के खिलाफ मुस्लिम हमारा साथ दें
भारत में मुसलमानों की हालत
20 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम देश में रहते हैं. 14.23% आबादी मुस्लिमों की है. 11% मुस्लिम आबादी सिर्फ भारत में है. 2050 में भारत सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला देश होगा. 31 करोड़ मुस्लिम आबादी 2050 तक भारत में होगी. आप नीचे कुछ आंकड़ों को देखकर सबकुछ खुद ही समझ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- भींगी पलके, शायराना अंदाज.. गुलाम नबी की विदाई पर ऐसा रहा सदन का मिजाज
भारत की साक्षरता दर- 74.04%
मुस्लिमों की साक्षरता दर- 68.50%
भारत में अशिक्षित- 25.96%
मुस्लिमों में अशिक्षित- 31.50%
भारत में कार्य सहभागिता दर- 32.60%
मुस्लिमों में कार्य सहभागिता दर- 33%
भारत में स्नातक- 8.15%
मुस्लिमों में स्नातक- 2.75%
भारत में गरीबी रेखा के नीचे- 21.90%
मुस्लिमों में गरीबी रेखा के नीचे- 31%
भारत में लिंगानुपात (1000 के विरुद्ध)- 943
मुस्लिमों में लिंगानुपात (1000 के विरुद्ध)- 951
भारत में शिशु मृत्यु दर - 41%
मुस्लिमों में शिशु मृत्यु दर- 40%
कांग्रेस और आजाद बनते-बिगड़ते रिश्ते
अगस्त 2020 में कांग्रेस के 23 नेताओं की सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में संगठन चुनाव की मांग की. सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं में आजाद भी शामिल थे. जिसके बाद राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद की टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया था.
उस वक्त आजाद ने कहा था कि चुनाव न हुए तो 50 साल विपक्ष में बैठेंगे. उन्होंने कहा था कि फाइव स्टार कल्चर से चुनाव नहीं जीते जाते. इसपर राहुल गांधी भड़क गए थे. उन्होंने तो गुलाम नबी पर बीजेपी से साठगांठ तक का आरोप लगा दिया.
राहुल के आरोपों पर गुलाम नबी आजाद ने उस वक्त आपत्ति जताई थी, गुलाम नबी आजाद की नाराजगी की खबरें सार्वजनिक हुईं. आजाद ने इस्तीफे की पेशकश की और फिर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें मनाया था.
मुसलमानों को भड़काकर राजनीति चमकाने वाालों को गुलाम नबी ने ये समझा दिया है कि भारत के मुसलमान 'गुलाम' नहीं 'आजाद' हैं. उन्होंने मुस्लिमों को डराने की राजनीति चौपट कर दी है. उन लोगों पर करारा तमाचा लगाया है जो ये कहते हैं कि देश में मुस्लिम महफूज नहीं हैं. मुसलमानों को डराने वालों को हाई वोल्टेज झटका दिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.