नई दिल्ली: कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के लिए सबसे बड़ी चीज राजनीति है और ये बिल्कुल सत्य है कि सियासत में सबकुछ संभव है. तभी तो जनाब राहुल गांधी राहुल गांधी सरेंडर की स्पेलिंग ही भूल गए.
राहुल गांधी कब सीखेंगे सरेंडर की स्पेलिंग?
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर सबसे बड़ी खबर हम आपको लगातार दिखा रहे हैं. आपको बता रहे हैं कि कैसे लद्दाख में भारतीय सैनिकों ने चीन के कर्नल को बंधक बना लिया था. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर राहुल गांधी से जुड़ी है.
कांग्रेस के 'युवा नेता' का 'अंग्रेजी ज्ञान' देखिए
राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी है. नीचे एक ट्वीट देखिए और कांग्रेस के 'युवा नेता' का 'अंग्रेजी ज्ञान' देखिए,
Narendra Modi
Is actually
Surender Modihttps://t.co/PbQ44skm0Z
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2020
सियासत छोड़िए, पहले सरेंडर लिखना सीखिए
राहुल ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के लिए सरेंडर शब्द का इस्तेमाल किया. लेकिन उन्होंने सरेंडर की स्पेलिंग भी गलत लिखी. यानी राहुल की कूटनीतिक और राजनीतिक समझ के बारे में तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं लेकिन राहुल का अंग्रेजी ज्ञान कैसा है ये आप सरेंडर की स्पेलिंग देखकर समझ सकते हैं. राहुल गांधी को हमारी सलाह है कि सियासत छोड़िये, पहले सरेंडर लिखना तो सीखिए,
इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में पीएम मोदी ने योग का महत्व समझाया, पढ़िए बड़ी बातें
ऐसा पहली बार नहीं है जब जनाब राहुल गांधी ने दुनियाभर में अपनी करतूत के चलते खिल्ली उड़ाई हो. कभी सेना को लेकर अपने सवालों से अपने अल्पज्ञान के प्रदर्शन करते हैं. बार बार देश की सेना पर सवाल उठाकर अपनी असलियत दिखाते हैं. तो कभी अपने संसद में नैन मटक्का करके औऱ पीएम मोदी को गले लगाकर अपनी भद्द पिटवाते हैं. राहुल गांधी को अब तो आदत सी हो गई है. यही वजह है कि एक बार फिर उन्होंने अपने अल्पज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: करीब 500 साल बाद एक अद्भुत सूर्यग्रहण: पढ़िए, संपूर्ण जानकारी
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मार गिराया कुख्यात आतंकी