दुनिया में बेनकाब इमरान सरकार, पकड़ी गई 'आतंकी मुल्क' पाकिस्तान की चोरी

सिंध प्रांत में इमरान सरकार के खिलाफ विरोध की आग एक बार जल चुकी है. वजह है वहां के दो आईलैंड बंडल और डिंगी का चीन से चोरी छुपे सौदा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2020, 09:38 AM IST
    • गुजरात से सटा पाकिस्तान का सिंध प्रांत समंदर के किनारे
    • पाकिस्तान और अरब देशों के बीच उसे गेटवे कहा जाता है
    • दो आईलैंड बंडल और डिंगी का चीन से चोरी छुपे सौदा
दुनिया में बेनकाब इमरान सरकार, पकड़ी गई 'आतंकी मुल्क' पाकिस्तान की चोरी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इमरान सरकार के खिलाफ विरोध की आग एक बार जल चुकी है. वजह है वहां के दो आईलैंड बंडल और डिंगी का चीन से चोरी छुपे सौदा. पाकिस्तान सरकार ने इन दो आइलैंड पर जबरन अधिग्रहण भी कर लिया है.राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इसके लिए बाकायदा कानून भी पारित कर दिया है. इमरान सरकार इसे आइलैंड के विकास के नाम पर राज्य से लिया है लेकिन सबको पता है कि ये पूरा खेल चीन के लिए खेला जा रहा है. अधिग्रहित कर रही है.

सिंध में विरोध क्यों 

गुजरात से सटा पाकिस्तान का सिंध प्रांत समंदर के किनारे है. पाकिस्तान और अरब देशों के बीच उसे गेटवे कहा जाता है. सिंध प्रांत के पास ही चीन अपने CPEC प्रोजेक्ट के नाम पर ग्वादर बंदरगाह विकसित कर रहा है. ऐसे में अगर उसको सिंध के समंदर पर स्थित बंडल और डिंगी आईलैंड भी मिल जाता है तो पाकिस्तान के पूरे समंदर पर चीन का कब्जा होगा और वहां से आने जाने वाले हर जहाज़ पर उसकी कड़ी निगाहें. 

सिंध के लोग इसको जानते हैं और उन्हें ये भी पता है किए एक बार चीन सिंध के इलाके में अंदर तक घुस गया तो वहां के हालात भी CPEC की तरह होंगे. जहां केवल चीन सेना का अत्याचार और हुकूमत चलेगी. पाकिस्तान और चीन मिलकर उनका जीवन हराम कर देंगे और उन्हें खानाबदोश की जिंदगी जीने पर मजबूर कर देंगे.

भारत पर क्या असर 

कराची के समुद्री रास्ते से ही 26/11 के हमलावर मुंबई में दाखिल हुए थे. अब चीन उसी समुद्री रास्ते को अपने कब्जे में लेकर भारत पर दबाव बनाने का खेल खेलना चाहता है. इसको कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि अभी भारत स्टेट ऑफ मलक्का से जब चाहे चीन के समुद्री रास्ते पर पाबंदी लगा सकता है उसके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है लेकिन अगर चीन ग्वादर एयरपोर्ट के बाद बंडल और डिंदी आयरलैंड पर भी कब्जा कर लेगा तो वो भारत को दो मोर्चों से एक साथ चुनौती दे सकेगा.

क्लिक करें- Communist Islam: भारत में "इस्लामिक वामपंथ" के पीछे गहरी साजिश

पाकिस्तान पर असर 

श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह की तरह चीन इन सभी इलाकों को विकसित करेगा फिर अपना कर्जा वापस मांगेगा. जब श्रीलंका चीन का पैसा वापस नहीं कर पाया तो भिखमंगे इमरान और कंगाल पाकिस्तान क्या करेंगे. पाकिस्तान अपने आप को दीवालिया घोषित कर देगा जिसके बाद ग्वादर से लेकर बंडल आईलैंड तक चीन का एकछत्र राज्य होगा.

मतलब पाकिस्तान के पूरे समुद्री रास्ते पर चीनी सेना का राज होगा. POK से लेकर कराची तक CPEC के जरिए ज़मीन पर कब्जा और बिंडल और ग्वादर के जरिए समुद्र पर कब्ज़ा. भारत विरोध के नाम पर पाकिस्तान इस साज़िश को समझते हुए भी खुद को इससे दूर नहीं कर पा रहा. लेकिन कहते हैं ना जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वो खुद उसमें गिर जाता है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़