नई दिल्लीः Congress के हिस्से अब एक ही चीज आती है, वह है सलाह. लेकिन विडंबना है कि कांग्रेस उनमें से एक भी सलाह नहीं ले पाती उल्टे सलाह देने वाले पर ही आरोप मढ़ने लगती है. अभी ताजा तरीन यही प्रकरण RJD उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के साथ हुआ है.
Shivanand Tiwari ने कांग्रेस को बिना पतवार की नाव बताया और सोनिया गांधी से पुत्रमोह त्यागने की अपील की थी. Congress ने उनकी ये अपील मानी तो नहीं, बल्कि तिवारी पर BJP में घुसने का प्रयासरत रहने का आरोप लगा दिया.
Congress पर पार्टी के लोगों को भरोसा नहीं
जानकारी के मुताबिक, RJD उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री Shivanand Tiwari ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस को बिना पतवार की नाव बताया साथ ही आरोप लगाया था कि राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है.
तिवारी यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि जनता की छोड़िए, उनकी पार्टी के लोगों का ही उन पर भरोसा नहीं है. Shivanand Tiwari ने सोनिया गांधी से देशहित में पुत्रमोह त्यागने की अपील की है. कहा कि हमारी बातें राजद नेतृत्व को भी नागवार गुजर सकती हैं, लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसा लिखने को विवश हूं.
Sonia Gandhi की तारीफ भी की
शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस की होने जा रही बैठक को लेकर भी अनिश्चितता जताई. उन्होंने कहा कि पता नहीं इस बैठक का क्या नतीजा निकलेगा? लेकिन Congress को कोई दिशा देने वाला नहीं है. Shivanand Tiwari ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के बावजूद बहुत ही मजबूरी में सोनिया जी कामचलाऊ अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं.
हालांकि तिवारी ने Sonia Gandhi की तारीफ भी की. उन्होंने UPA 2004 के समय को याद किया. तिवारी ने कहा कि मुझे याद है सीताराम केसरी के जमाने में डूबती जा रही कांग्रेस की कमान संभाल उन्होंने पार्टी को सत्ता में पहुंचा दिया था. उन्होंने कहा कि 2004 में सोनिया जी के नेतृत्व में ही बहुमत मिला था तो प्रधानमंत्री पद की वे स्वाभाविक अधिकारी थीं लेकिन उनका पीएम नहीं बनना असाधारण कदम था.
Congress ने की RJD नेता पर कार्रवाई की मांग
Congress के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने राजद नेता शिवानंद तिवारी के इन बयानों को अनुचित तथा उकसाने वाला बताया है. उन्होंने RJD नेतृत्व से मांग की है कि उनकी पार्टी Shivanand Tiwari के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करे. RJD उन्हें तत्काल पार्टी से निकाले.
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि Shivanand Tiwari राजद में हैं लेकिन Congress को लेकर भाजपाइयों की भाषा में बार -बार ऐसे बयान देते हैं, जो सहयोगी दल से अपेक्षा नहीं की जाती है. कांग्रेस को ऐसे बयान अस्वीकार हैं तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से अपेक्षा है कि वे भाजपा की भाषा बोलने वाले शिवानंद तिवारी को राजद से बाहर निकालें. मिश्रा ने कहा कि शिवानंद भाजपा में जाने की जुगाड़ लगाने में लगे हैं और इसीलिए ऐसा बयान दे रहे हैं.
यह भी पढ़िएः Amit Shah के पहुंचने से पहले सुर्खियों में शांतिनिकेतन, इस Poster को लेकर मचा बवाल
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...