राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, गहलोत से मिले सचिन पायलट

कांग्रेस में दो गुटों के मिलन आखिर आज हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से आज मुलाकात की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 13, 2020, 06:26 PM IST
    • गहलोत से मिले सचिन पायलट
    • कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी
राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, गहलोत से मिले सचिन पायलट

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बीच चल रहे राजनीतिक गतिरोध में आज बहुत बड़ा मोड़ आया. जिन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निकम्मा और नकारा कहा था उनसे आज उन्होंने मुलाकात की. कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद सचिन पायलट के तेवर कुछ नम्र पड़े हैं. बहुत इंतजार के बाद विधानसभा सत्र से ठीक एक दिन पहले सचिन पायलट ने अशोक गहलोत से मुलाकात की.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी

राजस्थान विधानसभा सत्र के एक दिन पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है. इसमें सचिन पायलट गुट के विधायक भी शामिल हो रहे हैं. इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बातचीत कराने के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मुख्यमंत्री निवास पहुंच गए थे.

क्लिक करें- दिल्ली में भयानक जलभराव: 'ये 14वीं नहीं 21वीं सदी के तुगलक की है दिल्ली'

गौरतलब है कि अशोक गहलोत से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट और गहलोत ने एक दूसरे की ओर मुस्कान दिखाकर दूरी घटने के संकेत दिए. अब देखना होगा कि ये मुस्कान सिर्फ कैमरों के सामने की फर्जी मुस्कान है या वास्तव में दोनों नेताओं के दिल मिल गये हैं.

भाजपा ला रही है अविश्वास प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. राज्य सरकार का कहना है कि इस सत्र में सिर्फ कोरोना वायरस के संकट, लॉकडाउन के बाद की स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐलान किया है कि वो 14 अगस्त को ही सदन में अविश्नास प्रस्ताव लाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़