जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बीच चल रहे राजनीतिक गतिरोध में आज बहुत बड़ा मोड़ आया. जिन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निकम्मा और नकारा कहा था उनसे आज उन्होंने मुलाकात की. कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद सचिन पायलट के तेवर कुछ नम्र पड़े हैं. बहुत इंतजार के बाद विधानसभा सत्र से ठीक एक दिन पहले सचिन पायलट ने अशोक गहलोत से मुलाकात की.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी
Jaipur: Congress MLAs reach CM Ashok Gehlot's residence, to attend Congress Legislature Party meeting, ahead of the special session of the #Rajasthan Assembly tomorrow. https://t.co/dkmQi2qBCL pic.twitter.com/vRwE3DTGXM
— ANI (@ANI) August 13, 2020
राजस्थान विधानसभा सत्र के एक दिन पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है. इसमें सचिन पायलट गुट के विधायक भी शामिल हो रहे हैं. इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बातचीत कराने के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मुख्यमंत्री निवास पहुंच गए थे.
क्लिक करें- दिल्ली में भयानक जलभराव: 'ये 14वीं नहीं 21वीं सदी के तुगलक की है दिल्ली'
गौरतलब है कि अशोक गहलोत से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट और गहलोत ने एक दूसरे की ओर मुस्कान दिखाकर दूरी घटने के संकेत दिए. अब देखना होगा कि ये मुस्कान सिर्फ कैमरों के सामने की फर्जी मुस्कान है या वास्तव में दोनों नेताओं के दिल मिल गये हैं.
Jaipur: Congress leader Sachin Pilot meets CM Ashok Gehlot at his residence.
Congress Legislature Party meeting to take place here, ahead of the special session of the #Rajasthan Assembly tomorrow. pic.twitter.com/0Wc60ED1jc
— ANI (@ANI) August 13, 2020
भाजपा ला रही है अविश्वास प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. राज्य सरकार का कहना है कि इस सत्र में सिर्फ कोरोना वायरस के संकट, लॉकडाउन के बाद की स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐलान किया है कि वो 14 अगस्त को ही सदन में अविश्नास प्रस्ताव लाएगी.