Hathras: शिवसेना ने राहुल पर UP पुलिस की कार्रवाई को बताया 'लोकतंत्र का रेप'

हाथरस में हुए बलात्कार पर विपक्षी पार्टियां जमकर राजनीति कर रही हैं. राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया था और हिरासत में ले लिया था.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2020, 01:42 PM IST
    • राहुल गांधी से अभद्रता लोकतंत्र का अपमान- संजय राउत
    • गांधी परिवार का शिवसेना ने किया महिमामंडन
Hathras: शिवसेना ने राहुल पर UP पुलिस की कार्रवाई को बताया 'लोकतंत्र का रेप'

नई दिल्ली: हाथरस में युवती के साथ हुए जघन्य अपराध पर उत्तरप्रदेश सरकार और पुलिस तो सवालों के घेरे में पहले से है लेकिन राजस्थान के मामले पर चुप्पी साधे बैठा विपक्ष हाथरस पर जो आक्रामकता दिखा रहा है उससे साफ पता चलता है कि विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई हैं. राहुल गांधी की हाथरस की राजनीतिक यात्रा को पुलिस ने रोक दिया. इसके विरोध में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना राहुल गांधी के समर्थन में उतर आई है.

राहुल गांधी से अभद्रता लोकतंत्र का अपमान- संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी का कॉलर पकड़ा, धक्का मारा, गिराया. ये एक तरह से इस देश के लोकतंत्र का गैंगरेप है. इस गैंगरेप की भी जांच होनी चाहिए. राउत ने कहा कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं. कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सत्ता का सुख लूटने वाली शिवसेना हर मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी दिखती है.

गांधी परिवार का शिवसेना ने किया महिमामंडन

सांसद संजय राउत ने कहा कि यूपी पुलिस ने राहुल गांधी से जिस प्रकार का बर्ताव किया. उसका समर्थन देश में कोई नहीं कर सकता.

क्लिक करें- Hathras Gangrape: BJP सांसद का बयान, बलात्कारियों को जनता के सामने मारी जाए गोली

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते हैं और राजीव गांधी के बेटे हैं, ये हमें भूलना नहीं चाहिए. इन लोगों ने देश के लिए शहादत दी है. राहुल गांधी को हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत मिलनी चाहिए थी. उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने SIT का गठन कर दिया है और सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया था और पूरे प्रकरण की जांच SIT कर रही है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़