UP: जाम में फंसे विधायक जी तो 'गुंडई' पर उतर आया गनर, कार चालक को पीटा

मंगलवार को कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस अपने क्षेत्र का दौर कर शाम को फतेहगंज पूर्वी स्थित आवास पर आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में कोई सड़क हादसा होने से हाईवे पर जाम लग गया. काफी देर तक विधायक की गाड़ी जाम में फंसने से उनके गनर ने आपा खो दिया और जाम में फंसे कार चालक की पिटाई कर दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 2, 2020, 05:02 PM IST
    • यह वाकया बरेली में घटा है. वायरल वीडियो में दिख रहा गनर शाहजहांपुर के विधायक का है
    • डीआईजी राजेश पांडे ने बताया कि गनर को निलंबित करने के बाद विधायक के साथ दूसरे गनर को तैनात कर दिया गया है
UP: जाम में फंसे विधायक जी तो 'गुंडई' पर उतर आया गनर, कार चालक को पीटा

बरेलीः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार क्राइम से लेकर अपने माननीयों के रवैये को लेकर लगातार घिर रही है. विधायक-मंत्री से लेकर अफसरों तक की हनक का कहर आम पब्लिक पर टूट रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विधायक का गनर कार चालक की पिटाई करते दिख रहा है. 

शाहजहांपुर के विधायक का है गनर
जानकारी के मुताबिक, यह वाकया बरेली में घटा है. वायरल वीडियो में दिख रहा गनर शाहजहांपुर के विधायक का है. सामने आया है कि बरेली के हुलासनगर क्रॉसिंग पर जाम लगा था.

मंगलवार को कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस अपने क्षेत्र का दौर कर शाम को फतेहगंज पूर्वी स्थित आवास पर आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में कोई सड़क हादसा होने से हाईवे पर जाम लग गया. 

गनर किया गया निलंबित
इसी दौरान  क्रॉसिंग पर जाम लगने से विधायक की गाड़ी फंस गई थी. काफी देर तक विधायक की गाड़ी जाम में फंसने से उनके गनर ने आपा खो दिया और जाम में फंसे कार चालक की पिटाई कर दी.

पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए विधायक के गनर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसी बीच किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. अब लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि जनप्रतिनिधियों की इस तरह के क्रियाकलाप कहां तक उचित है.

डीआईजी राजेश पांडे ने बताया कि घटना बरेली में हुई है लेकिन विधायक शाहजहांपुर के थे और उनके साथ गनर भी वहीं का था.  निलंबित करने के बाद विधायक के साथ दूसरे गनर को तैनात कर दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़िएः Rahul Gandhi ने 6 कारण गिनाते हुए कहा, 'मोदी के कारण देश को हो रही परेशानी'

कांग्रेस में घमासान पर अठावले की चुटकी, इन नेताओं को सिंधिया बनने की दी सलाह

ट्रेंडिंग न्यूज़