Ramlala Murti: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार खत्म हो गया है. आज 22 जनवरी को धूमधाम से भगवान राम सालों बाद अपने गर्भगृह में वराजमान हो गए हैं हर तरह खुशी का माहौल है. अयोध्या जी में प्रभु श्री राम मंदिर का भव्य और सुंदर का निर्माण हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम की खूबसूरत मूर्ति को देख हर किसी की आंखों खुशी के आंसू हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि भगवन राम की मूर्ति के दस अवतार और उनकी विशेषताएं.
रामलला की मनमोहक प्रतिमा...
500 बरस के बाद धूमधाम से रामलला अपने गर्भगृह में विराजे हैं. श्री राम की खूबसूरत मूर्ति देख उनसे नजर नहीं हटा पर रहा है. रामलला की मूर्ति को फूलों और आभूषणों से सजाया गया है. बता दें कि मूर्ति पर सूर्य, ऊं, गणेश, चक्र, शंख, गदा, स्वास्तिक और हनुमानजी की आकृति बनी हुई है. मूर्तिकार अरुण योगीराज ने प्रभु श्री राम की मूर्ति को बनाया है. बता दें कि भगवान राम की मूर्ति की कई साडी खूबियां हैं. श्याम शिला से बनी मूर्ति की उम्र हजारों साल की होती है. रामलला की मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच है और मूर्ति का वजन 150 से 200 किलों के बीच में हैं.
Ram Lalla idol unveiled at grand temple in Ayodhya, PM Modi leads rituals
Read @ANI Story | https://t.co/zqUe48Veop#Ayodhya #RamTemple #LordRam #RamLalla #RamMandirPranPrathistha #PranPratishta #LordRam pic.twitter.com/YpnqUhwYaS
— ANI Digital (@ani_digital) January 22, 2024
राम मूर्ति की खूबियां...
राममंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की मूर्ति में कई तरह की खूबियां हैं. श्याम शिला की आयु हजारों साल होती है, ये जल रोधी होती है, चंदन-रोली से मूर्ति की चमक प्रभावित नहीं होती है. पैर की उंगली से ललाट तक रामलला की मूर्ति की कुल ऊंचाई 51 इंच है. मूर्ति का वजन करीब 150 से 200 किलो है. मूर्ति के ऊपर मुकुट सुशोभित है. श्रीराम की भुजाएं घुटनों तक लंबी हैं. मस्तक सुंदर और आंखें बड़ी हैं. ललाट भव्य है. मूर्ति कमलदल पर खड़ी मुद्रा में है. रामलला के हाथ में तीर और धनुष हैं, मूर्ति में 5 साल के बच्चे की बालसुलभ कोमलता झलकेगी.
ये भी है खास...
अयोध्या में विराजमान रामलला की मूर्ति में उत्तर और दक्षिण भारत का समावेश दिखाई देगा. श्री राम की मूर्ति में भगवान विष्णु जी के 10 अवतार विराजमान हैं. यह 10 अवतार, 1-मत्स्य, 2- कूर्म, 3- वराह, 4- नरसिंह, 5-वामन, 6- परशुराम, 7- राम, 8- कृष्ण, 9- बुद्ध और 10वां कल्कि अवतार का वर्णन है. बता दें कि भगवान श्री राम की मूर्ति पर इन सभी 10 अवतारों की आकृतियां भी बनाई गई हैं साथ ही मूर्ति में हनुमानजी और गुरण की आकृतियां भी बनाई गई हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.