नई दिल्ली: Ram Mandir Special Train: राम मंदिर आने के लिए भक्त बेताब हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अगले ही दिन भगवन राम के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. इसको देखते हुए कुछ समय के लिए मंदिर के कपाट बन कर दिए गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन में करीब पांच लाख भक्तों ने श्री राम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. रामभक्तों को अयोध्या दर्शन के लिए आसानी हो, इसके लिए रेलवे ने भी खास इंतजाम किए हैं. उत्तर, पूर्वी तट और दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से 36 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इसकी जानकारी मंगलवार को जारी की जा चुकी है.
आस्था स्पेशल ट्रेन से आरामदायक सफर
प्रयागराज मंडल से संचालित होने वाली 48 आस्था स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से, छिवकी स्टेशन से, कानपुर सेंट्रल से और अन्य कई रेलवे स्टेशन से गुजारी जाएंगी. बता दें कि इन ट्रेनों में सफर करने के लिए भक्तों को 189 रुपये लगेंगे. ट्रेनों के स्वागत व यात्रियों के बैठने की व्यवस्था को लेकर मंडलों में तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. रेलवे ट्रेनों की समय सारिणी को भी तय कर किया जा रहा है. ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन तय किया गया है. बता दें कि धार्मिक पर्यटन ट्रेनों के संचालन के दौरान जिस तरह की सुविधाएं दी जाती हैं उसी तरह की सुविधाएं इस ट्रेन में भी उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है.
उत्तर रेलवे की 16 जोड़ी ट्रेन
उत्तर, पूर्वी तट और दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से 36 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. बता दें कि उत्तर रेलवे की 16 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होकर जाएंगी. इसमें हरिद्वार-अयोध्या धाम, अयोध्या धाम-हरिद्वार, अंब अंदौरा-अयोध्या कैंट, ऊना हिमाचल-अयोध्या कैंट, अयोध्या कैंट-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, योगनगरी ऋषिकेश-अयोध्या कैंट, अयोध्या कैंट-हजरत निजामुद्दीन, अंब अंदौरा-अयोध्या धाम, अयोध्या धाम-नई दिल्ली शामिल है. नीचे देखें ट्रेनों की लिस्ट.
इन ट्रेनों से आसान होगा अयोध्या जी का सफर...
हरिद्वार-अयोध्या धाम 25 जनवरी
अयोध्या धाम-हरिद्वार 27 जनवरी
अंब अंदौरा-अयोध्या कैंट 29 जनवरी
अयोध्या कैंट-अंब अंदौरा 31 जनवरी
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-अयोध्या कैंट 30 जनवरी
अयोध्या कैंट-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा - 1 फरवरी
देहरादून-अयोध्या कैंट एक फरवरी
बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन-अयोध्या कैंट - 2 फरवरी
अयोध्या कैंट-देहरादून - 3 फरवरी
अयोध्या कैंट-बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन - 4 फरवरी
ऊना हिमाचल-अयोध्या कैंट - 5 फरवरी
जम्मूतवी-अयोध्या कैंट - 6 फरवरी
अयोध्या कैंट-ऊना हिमाचल - 7 फरवरी
अयोध्या कैंट-जम्मूतवी - 8 फरवरी
योगनगरी ऋषिकेश-अयोध्या कैंट आठ फरवरी
पठानकोट-अयोध्या कैंट - 9 फरवरी
अयोध्या कैंट-योगनगरी ऋषिकेश - 10 फरवरी
अयोध्या कैंट -पठानकोट 11 फरवरी
आनंद विहार-अयोध्या कैंट 31 जनवरी, चार व 10 फरवरी
अयोध्या कैंट-आनंद विहार दो, छह व 12 फरवरी
दिल्ली-अयोध्या कैंट 30 जनवरी, तीन व नौ फरवरी
अयोध्या कैंट-दिल्ली एक, पांच व 11 फरवरी
हजरत निजामुद्दीन-अयोध्या कैंट एक व पांच फरवरी
अयोध्या कैंट-हजरत निजामुद्दीन तीन व सात फरवरी
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-अयोध्या धाम सात फरवरी
अयोध्या धाम-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा नौ फरवरी
अमृतसर-अयोध्या धाम सात फरवरी
अयोध्या धाम-अमृतसर नौ फरवरी
अंब अंदौरा-अयोध्या धाम सात फरवरी
अयोध्या धाम -अंब अंदौरा नौ फरवरी
नई दिल्ली-अयोध्या धाम आठ फरवरी
अयोध्या धाम-नई दिल्ली 10 फरवरी
जोनल रेलवे : दक्षिण पूर्वी
टाटा नगर -दर्शन नगर 29 जनवरी, 19 फरवरी
दर्शन नगर-टाटा नगर 31 जनवरी, 21 फरवरी
बोकारो स्टील सिटी -दर्शन नगर पांच व 26 फरवरी
दर्शन नगर -बोकारो स्टील सिटी सात व 29 फरवरी
रांची-दर्शन नगर 12 फरवरी
दर्शन नगर- रांची 14 फरवरी
बालासोर-दर्शन नगर 16 फरवरी
दर्शन नगर-बालासोर 18 फरवरी
हावड़ा-अयोध्या पांच फरवरी
अयोध्या-हावड़ा सात फरवरी
टाटा नगर-अयोध्या दो फरवरी
अयोध्या -टाटा नगर चार फरवरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.