अगर सपने में दिखाई दे रही है बिल्ली तो हो जाएं सावधान

अगर आपने सपने में आसमान के तारों को छुआ है तो निश्चिंत हो जाए. यह सपना आपकी मेहनत सफल होने की ओर संकेत करता है, लेकिन अगर बिल्ली को देखा है तो सतर्क हो जाएं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2021, 08:24 AM IST
  • अगर आपने सपने में खुद को मूंग खाते देखा है तो निश्चिंत रहें
  • बिल्ली को सपने में देखना प्राचीन समय से अशुभ रहा है
अगर सपने में दिखाई दे रही है बिल्ली तो हो जाएं सावधान

नई दिल्लीः सपनों का विज्ञान भी एक अलग ही विषय है. माना जाता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. बिल्कुल ब्रह्न मुहूर्त में देखा गया स्वप्न अपना फल जरूर देता है, ऐसी मान्यता है. आज के स्वप्न के विषय में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य. 

आसमान में तारे छूना
अगर आपने सपने में आसमान के तारों को छुआ है तो निश्चिंत हो जाए. यह सपना आपकी मेहनत सफल होने की ओर संकेत करता है. यह बताता है कि आपके जीवन में बड़ा बदलाव होने वाला है. यह आपको निकट भविष्य में बड़ा सम्मान मिलने की ओर संकेत कर रहा है.

ऐसे में समझ जाएं कि आपके परिश्रम की दिशा सही है और इसका सुखद फल आपको मिलने वाला है. 

सपने में बिल्ली देखना
बिल्ली को सपने में देखना प्राचीन समय से अशुभ रहा है. समाज में बिल्ली को लेकर सबसे अधिक मान्यताएं हैं. अगर आपने सपने में बिल्ली देखी है तो समझ जाएं कि यह एक अशुभ संकेत है.

निकट भविष्य में आपको कोई नुकसान होने वाला है. इसलिए सतर्कता बरतें और सावधानी रखें. 

सपने में मूंग खाते देखना
अगर आपने सपने में खुद को मूंग खाते देखा है तो निश्चिंत रहें. यह एक शुभ स्वप्न है. इसके अच्छे और बेहतर फल प्राप्त होंगे. इसका अर्थ है कि आपके धन प्राप्ति होने वाली है.

यानि जो भी आप कार्य करते हैं उसमें लाभ होने वाला है. चिंता न करें आपको आपकी मेहनत का उचित फल मिलने वाला है. 

सपने में काले तिल खाते देखना
अगर सपने में आपने खुद को काला तिल खाते देखा है तो सतर्क हो जाएं. यह किसी अशुभ घटना का संकेत है. यह ठीक नहीं माना जाता है. इसका अर्थ है बदनामी होना. अगर आपने ऐसा देखा है तो आपकी सामाजिक स्थिति को चोट पहुंच सकती है.

जरूरी है कि अब से आप सतर्क रहें और अपने आचार-व्यवहार पर मनन करें. क्योंकि हमारे साथ जो भी हो रहा है वह हमारे ही किसी कर्म का परिणाम होगा. 

यह भी पढ़िएः सपने में कुएं में गिरते देखा है, कोई खतरा तो नहीं?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़