नई दिल्ली: आज गुप्त नवरात्रि का छठा दिन है. आज के दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की आराध्ना की जाती है. कहते है कि इन दिनों में मां की अर्चना करने से पूजा का दोगुना फल मिलता है. वहीं, इन दिनों में साधकों को मां की कठिन भक्ति भी करनी पड़ती हैस, जिससे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
मां कात्यायनी की कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार, महर्षि कात्यायन की कोई संतान नहीं थी. वह मां दुर्गा के परम भक्त थे. उन्होंने अपनी इस समस्या के लिए मां की आराधना करना शुरू कर दिया. उन्होंने मां की कठोर तपस्या की और अंत में मां अपने इस भक्त पर प्रसन्न हुईं और उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लेने का वरदान दिया. कुछ समय बाद ही कात्यायन के घर मां दुर्गा ने पुत्री के रूप में जन्म लिया, इसके बाद से ही उन्हें देवी कात्यायनी कहा जाने लगा.
मां कात्यायनी की पूजा विधि
1. गोधूली वेला में लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण कर मां कात्यायनी की पूजा करें.
2. माता के समक्ष दीपक जलाएं. उन्हें पीले फूल और पीले रंग का नैवेद्य अर्पित करें.
3. देवी को तीन गांठ वाली हल्दी जरूर चढ़ाएं. पूजा के बाद इस हल्दी की गांठ को एक साफ कपड़े में बांधकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
4. मां कात्यायनी को शहद बेहद प्रिय होता है. गुप्त नवरात्रि के आज के दिन उन्हें शहद का भोग लगाना बिल्कुल न भूलें.
5. अंत में मां कात्यायनी के मंत्रों का अवश्य जाप करें.
मंत्र- कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी,
नंदगोपसुतं देवी, पति पे कुरु ते नम:
इसे भी पढ़ें- गुप्त नवरात्रि 2021: इस उपाय से करें तारा देवी को प्रसन्न, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
पूजा का महत्व
1. विवाह बाधा में मां की अर्चना चमत्कारिक फायदे देती है. जिन कन्याओं के विवाह में बाधा आ रही है उन्हें मां कात्यायनी यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा करवानी चाहिए है. इस पर उन्हें निश्चित दिनों तक निश्चित संख्या में मां कात्यायनी के मंत्र का जाप करना चाहिए.
2. अपने वैवाहित जीवन को सुखी बनाने के लिए भी मां कात्यायनी का आराधना करना अति फलदायी साबित होता है.
3. अगर आपकी कुंडली में विवाह का योग क्षीण है तो भी मां की अर्चना करने से आपकी शादी के योग जल्द बनने लगेंगे.
4. अगर आपका मव सदैव विचलित रहता है तो मां कात्यायनी का आराधना आपके लिए बहुत फलदायी है. मां की अर्चना करने से आपको अपना मन नियंत्रित करने की क्षमता मिलती है.
5. भक्ति-भाव से मां की अर्चना करने पर मां सुंदर रूप का भी आशीर्वाद देती हैं.
6. मान्यता है कि पूरे विधि-विधान और सच्ची भक्ति से मां की आराधना से मां अपने भक्तों के सभी पाप माफ कर देती हैं.
ये भी पढ़े- गुप्त नवरात्रि 2021: इस मंत्र से कीजिए सौंदर्य की देवी त्रिपुर सुंदरी को शीघ्र प्रसन्न
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.