भारतीय दिग्गज ने अश्विन-बुमराह के बजाय इस पाकिस्तानी को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, ये हैं टॉप 5 गेंदबाज

टीम इंडिया के दूसरे सबसे महान स्पिनर आर अश्विन ने 2021 में टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2021, 07:35 PM IST
  • इस साल अश्विन ने बनाए कई रिकॉर्ड
  • जानिए आकाश चोपड़ा के टॉप 5 गेंदबाज
भारतीय दिग्गज ने अश्विन-बुमराह के बजाय इस पाकिस्तानी को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, ये हैं टॉप 5 गेंदबाज

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इस साल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने भारत के साथ साथ विदेश में भी जबरदस्त खेल दिखाया है. टीम ने इंग्लैंड में पहली बार एक ही सीरीज में 2 या उससे ज्यादा टेस्ट जीते. 

विराट कोहली की अगुवाई में टीम के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की काबिलियत पूरी दुनिया ने देखी लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इन सभी को नजरअंदाज करके पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन आफरीदी को साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया. 

आकाश चोपड़ा ने शाहीन आफरीदी को बताया साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब शो पर कहा कि शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 में टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्‍होंने 9 मैचों में 17.06 की औसत से 47 विकेट लिए हैं इसलिए वे मेरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज के मुताबिक 'मैं शाहीन अफरीदी को 2021 के नंबर-1 टेस्‍ट गेंदबाज के रूप में चुनता हूं. उन्‍होंने 9 मैचों में 47 विकेट लिए1 वह शानदार रहे. चोपड़ा ने अश्विन, अक्षर पटेल और बुमराह जैसे भारतीयों को वरीयता नहीं दी. 

इस साल अश्विन ने बनाए कई रिकॉर्ड

टीम इंडिया के दूसरे सबसे महान स्पिनर आर अश्विन ने 2021 में टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्‍होंने 8 मैचों में 16.23 की औसत से 52 विकेट लिए हैं. इसके अलावा अश्विन ने इस साल अपने टेस्ट के 400 विकेट पूरे किए और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए.

अश्विन ने इस साल तीन बार एक पारी में पांच विकेट लिए. अश्विन ने साल 2021 में ही सबसे तेज 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा. 

इसके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2021 में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 टेस्‍ट गेंदबाज चुने हैं . चोपड़ा ने अपनी इस विशेष लिस्‍ट में दो भारतीय खिलाड़‍ियों को जगह दी है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल जैसे प्रमुख खिलाड़‍ियों के नाम नहीं होने से फैंस खासे नाराज हैं.

जानिए आकाश चोपड़ा के टॉप 5 गेंदबाज

1- शाहीन आफरीदी
2- आर अश्विन
3- जेम्स एंडरसन
4- ओली रॉबिन्सन
5- मोहम्मद सिराज

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रविचंद्रन अश्विन मेरी इस लिस्‍ट में हैं. उन्‍होंने 8 मैचों में 52 विकेट लिए. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ उसके घर में एक भी मैच नहीं खेला. मैं इस लिस्ट में 5वें नबर पर मोहम्मद सिराज रखूंगा जिन्होंने इसी साल टेस्ट डेब्यू किया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: इस दिग्गज खिलाड़ी को लखनऊ ने बनाया अपना हेड कोच

गौरतलब है कि मोहम्‍मद सिराज ने 2021 में भारत के लिए 28 विकेट लिए हैं. आकाश चोपड़ा की लिस्‍ट में टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर शामिल जेम्‍स एंडरसन भी शामिल है.

इस समय एशेज सीरीज का दूसरा टेस्‍ट खेल रहे जेम्‍स एंडरसन ने 24.65 की औसत से 32 विकेट लिए हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़