PAK vs SL: 'बाबर आजम की फॉर्म नहीं किस्मत खराब', फाइनल से पहले आई बड़ी प्रतिक्रिया

बाबर आजम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने बल्ला नहीं खोला, जिसमें मात्र श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 30 का स्कोर बनाया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 10, 2022, 09:37 PM IST
  • बाबर की फॉर्म नहीं किस्मत खराब- सकलैन मुश्ताक
  • टॉस के बजाय अच्छे खेल पर होना चाहिए फोकस
PAK vs SL: 'बाबर आजम की फॉर्म नहीं किस्मत खराब', फाइनल से पहले आई बड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: एशिया कप के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें एशिया की चैंपियन बनने के लिए रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी.

पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक को लगता है कि कप्तान बाबर आजम अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन यह उनका 'भाग्य' है जो दाएं हाथ के बल्लेबाज के पक्ष में नहीं जा रहा है. हालांकि पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में है और वह रविवार को दुबई में श्रीलंका से भिड़ेगा.

बाबर की फॉर्म नहीं किस्मत खराब- सकलैन मुश्ताक

बाबर आजम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने बल्ला नहीं खोला, जिसमें मात्र श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 30 का स्कोर बनाया. वहीं, 0, 14, 9, और 10 के स्कोर पर आउट हुए. मुश्ताक ने कहा, "बाबर अच्छी फॉर्म में है. बात सिर्फ इतनी है कि उसकी किस्मत उसके साथ नहीं है. उसने भारत के खिलाफ जिस तरह की बाउंड्री लगाई है, वह देखने लायक थी."

मुश्ताक ने रविवार को फिर से श्रीलंका से मिलने पर एशिया कप फाइनल जीतने के लिए अपनी टीम पर विश्वास व्यक्त किया और कहा कि अच्छी टीमों को टॉस के आधार पर मैच के परिणाम के बारे में नहीं सोचना चाहिए. शुक्रवार को, पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरा और 121 रन पर आउट हो गया. श्रीलंका के पथुम निसानका ने 55 रन की पारी खेली, जिससे टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया.

टॉस के बजाय अच्छे खेल पर होना चाहिए फोकस

मुश्ताक ने आगे कहा, "हमारी बल्लेबाजी ने भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. आप सोच सकते हैं कि यह एक छोटा स्कोर था और नसीम शाह ने इसे हमारे लिए जीता, लेकिन सभी ग्यारह खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की. हमें फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास है. श्रीलंका ने बेहतर क्रिकेट खेला और जीता. एक टीम के रूप में, किसी को टॉस के परिणाम के बारे में नहीं सोचना चाहिए. तेज गेंदबाज लगातार अच्छा कर रहे हैं."

मुश्ताक ने निष्कर्ष निकाला कि श्रीलंका इस मैच से फाइनल तक आत्मविश्वास लेगा और हम फाइनल में जाने के लिए सीख और जुनून लेंगे. यह निश्चित है कि फाइनल के लिए बदलाव होंगे, कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था.

ये भी पढ़ें- फिंच की जगह कौन होगा वनडे का नया कप्तान? ये दो खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़