इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिये टीम घोषित, ईशान किशन, सूर्यकुमार समेत कई युवाओं को मौका

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा सूर्य कुमार यादव, राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती को भी पहली बार भारत के लिये चयनित किया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 20, 2021, 09:23 PM IST
  • कई युवा खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका
  • भुवनेश्वर कुमार की वापसी, कुलदीप, मनीष को मौका नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिये टीम घोषित, ईशान किशन, सूर्यकुमार समेत कई युवाओं को मौका

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैड के बीच अगले महीने 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इसके लिये BCCI ने शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

उनके अलावा सूर्य कुमार यादव, राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती को भी पहली बार भारत के लिये चयनित किया गया है. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट से उबर गये हैं और उन्होंने भी टीम में वापसी की है. 

ये पूरी टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल,शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (wk), यजुवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवेश्वर कुमार, दीपक चाहर,नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर. 

इस टीम में बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मनीष पांडेय और रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी गई है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़