कौन बनेगा भारत का नया चीफ सेलेक्टर और कौन होंगे बाकी चयनकर्ता? इन 3 क्रिकेटरों पर इंटरव्यू लेने का जिम्मा

नवंबर में बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले पूरे चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था जिसमें अन्य सदस्य हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2022, 05:16 PM IST
  • आरपी और मदनलाल की जगह लेंगे नए सदस्य
  • कई पूर्व क्रिकेटर सेलेक्टर बनने की रेस में शामिल
कौन बनेगा भारत का नया चीफ सेलेक्टर और कौन होंगे बाकी चयनकर्ता? इन 3 क्रिकेटरों पर इंटरव्यू लेने का जिम्मा

नई दिल्ली: BCCI ने क्रिकेट सलाहकार समिति के नए सदस्यों का ऐलान कर दिया है. CAC के ये सदस्य ही भारत की नई सीनियर सेलेक्शन कमेटी का गठन करेंगे. इन दिग्गजों पर ही भारत के नए चीफ सेलेक्टर और सेलेक्टर्स के चय न का जिम्मा होगा. 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयनकर्ता अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) से जुड़ेंगे जिसमें सुलक्षणा नायक शामिल हैं. इस नयी सीएसी को इस महीने के अंत में नया चयन पैनल चुनने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इन क्रिकेट दिग्गजों पर चयनकर्ता की रेस में शामिल सभी आवेदकों का इंटरव्यू लेने का जिम्मा होगा. 

आरपी और मदनलाल की जगह लेंगे नए सदस्य

मल्होत्रा सीएसी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल की जगह लेंगे और परांजपे को रूद्र प्रताप सिंह की जगह शामिल किया गया. रूद्र प्रताप सिंह ‘टैलेंट स्काउट’ के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़ गये हैं. केवल पूर्व महिला क्रिकेटर नायक ही पिछली समिति से हैं. 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मल्होत्रा ने सात टेस्ट और 20 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हाल में वह भारतीय क्रिकेटरों के संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. परांजपे ने भारत के लिये चार वनडे खेले हैं और वह सीनियर पुरूष चयन समिति का हिस्सा थे. ’’ 

कई पूर्व क्रिकेटर सेलेक्टर बनने की रेस में शामिल

नवंबर में बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले पूरे चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था जिसमें अन्य सदस्य हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती थे. भारत के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद इस तरह बाहर किये जाने के बावजूद चेतन ने हरविंदर के साथ फिर इस पद के लिये आवेदन भरा था.

जोशी और मोहंती ने हालांकि आवेदन नहीं किया था. आवेदन भरने वालों में नयन मोंगिया, वेंकटेश प्रसाद, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, अमय खुरसिया, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, निखिल चोपड़ा और अतुल वासन शामिल थे. 

 

ये भी पढ़ें- FIFA: मुल्क की हार पर आवाम ने मनाया जश्न, अपने खिलाड़ियों को किया बेइज्जत और 1 की हुई मौत, जानिए पूरा मामला

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़