Rahul dravid, Asia Cup 2022: यूएई की सरजमीं पर 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के 15वें सीजन से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के हेड कोच यूएई जाने वाली भारतीय टीम के साथ नहीं रवाना होंगे. इस दौरे पर जाने से पहले सभी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट में शामिल सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद राहुल द्रविड़ का टीम के साथ जाना टल गया है.
कोविड पॉजिटिव हुए राहुल द्रविड़
ऐसे में भारतीय टीम के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी के मुखिया वीवीएस लक्ष्मण को बतौर हेड कोच एशिया कप में भेजा सकता है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. उल्लेखनीय है कि वीवीएस लक्ष्मण को आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम के हेड कोच के रूप में भेजा गया था.
बीसीसीआई ने यह फैसला राहुल द्रविड़ के वर्कलोड को मैनेज करने के लिये लिया था. वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में जहां भारतीय टीम ने दोनों ही टीमों को क्लीन स्वीप किया तो वहीं पर जनवरी में खेले गये अंडर-19 विश्वकप और पिछले साल खेले गये अंडर-19 एशिया कप में भारत की टीमों ने खिताब भी जीता.
लक्ष्मण निभायेंगे हेड कोच की भूमिका
गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मैच में भी बतौर हेड कोच मौजूद थे. आपको बता दें कि भारतीय टीम को एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है.
इसमें भाग लेने के लिये भारतीय मंगलवार (23 अगस्त) को यूएई रवाना होने वाली है. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम के साथ ही एक एसोसिएट नेशन की टीम भी हिस्सा लेती नजर आयेगी.
इसे भी पढ़ें- सिफारिश के चलते वीरेंदर सहवाग बने थे ओपनर, जानें किसने दिया था ओपनिंग कराने का आइडिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.