T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा, इन कठिन सीरीज में होगी युवाओं की परीक्षा

आगामी कुछ महीने भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी व्यस्त रहने वाले हैं. सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को श्रीलंका में एशिया कप खेलने के साथ तीन देशों का दौरा करना है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 21, 2022, 06:14 AM IST
  • आगामी कुछ महीने भारतीय खिलाड़ी काफी व्यस्त रहेंगे
  • विश्व कप से पहले 13 T20 मैच खेलेगी टीम इंडिया
T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा, इन कठिन सीरीज में होगी युवाओं की परीक्षा

नई दिल्ली: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद आयरलैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्डकप से पहले तैयारियों में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कोच राहुल द्रविड़ पहले ही कह चुके हैं कि वे उन सभी खिलाड़ियों को बैक करना जारी करेंगे, जो अच्छी फॉर्म में हैं और जिन्हें वर्ल्डकप की संभावित टीम में रखा जा सकता है.

विश्वकप से पहले 13 टी20 खेलेंगी टीम इंडिया

आगामी कुछ महीने भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी व्यस्त रहने वाले हैं. सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को श्रीलंका में एशिया कप खेलने के साथ तीन देशों का दौरा करना है. वर्ल्ड कप से पहले भारत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. कुलमिलाकर टीम इंडिया को 13 टी20 मैच विश्वकप से पहले खेलने को मिलेंगे.

जानिए कब किस टीम से भिड़ेंगी भारतीय टीम

भारत को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैच की सीरीज खेलनी है. इसमें हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. इस दौरे से ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी बाहर रहेंगे.

इसके बाद टीम इंडिया 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल हुआ एकमात्र टेस्ट खेलेगी. इस मुकाबले के बाद भारत को इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है. भारत के इंग्लैंड दौरे का अंत 17 जुलाई को होगा.

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो सबसे अहम सीरीज

इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे के साथ 5 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज का दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद एशिया कप भी खेला जाएगा जो टी20 फॉरमेट में ही होगा.

एशिया कप के बाद भारत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा। इस दौरान चार टेस्ट और तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का शेड्यूल अभी रिलीज नहीं किया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़