नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पर 15 साल बाद टी20 चैंपियन बनने की जिम्मेदारी है. वहीं भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान एक नई मुसीबत में फंस गई है.
जब से पाकिस्तान की टी20 वर्ल्डकप टीम का ऐलान हुआ है तब से पीसीबी, हेड कोच और चीफ सेलेक्टर पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं. बाबर आजम पर भी सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने चीफ सेलेक्टर को ही घटिया बता दिया.
मोहम्मद आमिर का सेलेक्टर्स पर फूटा गुस्सा
टी20 विश्वकप में पाक टीम की कप्तानी कर चुके शाहिद अफरीदी इस बात से नाराज हैं कि अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक को इसमें जगह नहीं मिली. उन्होंने कहा कि मलिक ने दुनिया भर में क्रिकेट खेला है और हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम पर हमा बोलते हुए मोहम्मद आमिर ने लिखा कि चीप सलेक्टर की चीप टीम यानि घटिया चयनकर्ता की घटिया टीम. आमिर ने टीम से असंतुष्टि जताते हुए यह ट्वीट किया है. उन्होंने इसमें हंसने वाला इमोजी भी डाला है.
अख्तर ने कोच को लगाई लताड़
शोएब अख्तर ने हेड कोच सकलैन मुश्ताक के ऊपर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें टी20 क्रिकेट का कोई आइडिया नहीं है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा कि सकलैन मुश्ताक ने आखिरी बार 2002 में क्रिकेट खेला था. मैं ये कहना नहीं चाहता हूं, क्योंकि वो मेरे दोस्त हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि सकलैन को टी20 क्रिकेट का कुछ भी आइडिया है. अख्तर ने कहा, 'ये दो कौड़ी की टीम लग रही है जिसके साथ हम पहले ही राउंड से बाहर हो सकते हैं. हमारी बल्लेबाजी में गहराई नहीं है.'
इससे पहले शोएब मलिक को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद पाक टीम को मिली हार को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था. इसमें कप्तान बाबर आज़म को निशाना बनाते हुए मलिक ने कहा कि यार, दोस्तों वाली टीम का चयन किया गया है. मलिक पहले भी बाबर आजम के फेवरिज्म वाले रवैये से नाराज रहते हैं.
जानिए क्या है टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर.
रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमां, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी.
ये भी पढ़ें- पीपी सिंधू को सचिन तेंदुलकर ने दिया था स्पेशल गिफ्ट, कपिल के शो पर खोला राज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.