Tokyo Olympics पर कोरोना का साया, खेल गांव में आया संक्रमण का मामला

ओलंपिक शुरू होने में महज छह दिन शेष रह गए हैं और इससे पहले टोक्यो खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2021, 01:41 PM IST
  • 23 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक का महामुकाबला
  • कई भारतीय खिलाड़ी भी जापान पहुंचे
Tokyo Olympics पर कोरोना का साया, खेल गांव में आया संक्रमण का मामला

टोक्योः ओलंपिक शुरू होने में महज छह दिन शेष रह गए हैं और इससे पहले टोक्यो खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. आयोजन समिति ने शनिवार को खेल गांव में कोरोना के मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति को कोरोना हुआ है वह नॉन एथलीट है.

जांच में चला पता
टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा टकाया ने प्रेस र्वाता में कहा कि स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. आयोजकों ने हालांकि उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई है लेकिन उसे खेल गांव से बाहर कर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. खेल गांव गत मंगलवार को खुला था और टोक्यो ओलंपिक के लिए कई एथलीट और अधिकारियों ने यहां चेकइन करना शुरू कर दिया है.

सारे उपाय किए गए हैं
टोक्यो ओलंपिक खेलों की प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने कहा कि हमने कोरोना के मामले रोकने के लिए सभी उपाय किए. हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. हमने हर वो उपाय किए जिससे इस वायरस को रोका जा सके.टोक्यो ओलंपिक को 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था. टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा. कोरोना वायरस के कारण यहां चौथी बार स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगाई गई है और दर्शकों को इसमें शामिल होने की मंजूरी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ेंः UGC: 1 अक्टूबर से यूनिवर्सिटीज में शुरू होगी फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की पढ़ाई

भारत में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड के दैनिक नए मामले लगातार 40,000 से नीचे हैं और देश में स्वस्थ होने की दर अब बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में, भारत ने 38,079 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए, जो शुक्रवार की तुलना में भी कम है. महामारी के कारण बीते 24 घंटे में 560 लोगों की मौत हुई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामले अब 4,24,025 हो गए हैं.

16 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 44,20,21,954 है, जिसमें शुक्रवार को जांचे गए 19,98,715 नमूने शामिल हैं.मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अगले 100-125 दिन महत्वपूर्ण होंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़