चीन में फिर फैला कोरोना, 14 प्रांतों में दिख रहा पहले जैसा कहर

चीन में शनिवार तक कोविड-19 के नए मामले 14 प्रांतों में फैल गए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 30, 2021, 05:31 PM IST
  • 14 प्रांतों में भयावह हुआ कोरोना
  • स्थानीय प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
चीन में फिर फैला कोरोना, 14 प्रांतों में दिख रहा पहले जैसा कहर

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में सबसे पहले कोरोना महामारी का प्रकोप चीन में ही देखा गया था. हालांकि इसके बाद कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया और चीन में हालात सामान्य होने लगे थे.

अब फिर कोरोना का प्रकोप चीन में दिखने लगा है. चीन में शनिवार तक कोविड-19 के नए मामले 14 प्रांतों में फैल गए हैं. 

14 प्रांतों में भयावह हुआ कोरोना

चीन में शनिवार तक कोविड-19 के नए मामले 14 प्रांतों में फैल गए हैं. यहां 14 दिनों के दौरान स्थानीय स्तर पर संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के प्रवक्ता एमआई फेंग के हवाले से यहां संवाददाताओं से कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की स्थिति गंभीर और जटिल है क्योंकि संक्रमण अभी भी तेजी से फैल रहा है.

स्थानीय प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

हालांकि, चीन के शीर्ष महामारी विज्ञानी झोंग नानशान ने शनिवार को कहा कि देश एक महीने के भीतर नवीनतम पुनरुत्थान को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने में सक्षम होगा.

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस और महामारी को थोड़े समय के भीतर समाप्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अन्य देशों से कोविड -19 के खिलाफ सख्त और प्राथमिकता वाले उपाय अपनाने और सक्रिय रूप से टीकाकरण शुरू करने का आह्वान किया.

झोंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक 80 प्रतिशत से अधिक चीनी निवासियों को पूरी तरह से टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: क्या अफगान टीम को लगता है तालिबान से डर, कप्तान नबी ने दिया ये जवाब

एनएचसी की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, चीनी मुख्य भूमि ने 59 नए स्थानीय रूप से प्रसारित कोविड -19 मामले और 19 नए आयातित मामले दर्ज किए हैं.

आयोग ने कहा कि नए स्थानीय मामलों में से 26 हेइलोंगजियांग में, 19 इनर मंगोलिया में, 11 गांसु में, दो बीजिंग में और एक निंग्जिया में दर्ज किया गया.

मुख्य भूमि पर पुष्टि किए गए कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 4,636 मौतों के साथ 97,080 तक पहुंच गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़