नई दिल्लीः आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा इस लीग के पहले सप्ताह के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 45 वर्षीय चोपड़ा ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी का अपडेट दिया और कहा कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और वह कुछ दिनों के लिए कमेंट्री से अलग रहेंगे. चोपड़ा ने मंगलवार को ट्वीट किया, "कोरोना ने काट एंड बोल्ड किया. सी वायरस ने फिर संक्रमित किया. हल्के लक्षण हैं.सभी कुछ नियंत्रण में है.
ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने साथ ही कहा, "कुछ दिन के लिए कमेंट्री ड्यूटी से अलग रहूंगा लेकिन मजबूती से वापसी करूंगा टाटा आईपीएल."चोपड़ा आईपीएल के डिजिटल प्रसारक जियोसिनेमा के सितारों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं जो 31 मार्च से शुरू हुआ है. पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री ही नहीं बल्कि अन्य शोज का भी हिस्सा हैं इसलिए आयोजक और प्रसारक सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चोपड़ा पर नजदीकी नजर रखेंगे.
आईपीएल का खुमार चढ़ रहा
31 मार्च को शुरू हुए आईपीएल के इस सीजन का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. कई रोमांचक मुकाबले अबतक देखने को मिले हैं. जैसे जैसे इस महासमर का सफर आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ रहा है. कमेंट्री में आकाश चोपड़ा का एक अलग ही जादू देखने को मिलता है. कई लोग उनकी कमेंट्री को खूब पसंद करते हैं.
आईपीएल में आज गुजरात का मुकाबला दिल्ली से
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफगुजरात का आईपीएल में दूसरा मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इसी बीच गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर विजय शंकर का शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. विजय शंकर का कहना है कि पीछे के मैचों में शुभमन गिल की कड़ी मेहनत की वजह से टीम को कई बार मुश्किल हालात से उबरने में मदद मिली है.
आईपीएल का ओपनिंग मैच 31 मार्च को चार बार की चैंपियन सीएसके और आईपीएल में पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. इसमें गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से जीत हासिल हुई थी. गुजरात ने इस सीजन का शुरुआत जीत के साथ की है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.