DC vs RCB: जीत की राह खोज रहे बैंगलोर के आगे दिल्ली, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी ने लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई ने पिछले मैच में उसे 23 रन से हरा दिया था. टीम को इस मैच में हर्षल की कमी खली थी क्योंकि कप्तान फाफ डुप्लेसी के पास शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा को रोकने के लिये विकल्प नहीं थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 16, 2022, 07:14 AM IST
  • तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया के रूप में दिल्ली के पास अच्छा विकल्प है
  • टीम में अक्षर पटेल, शार्दुल और ललित यादव के रूप में अच्छे ऑलराउंडर हैं
DC vs RCB: जीत की राह खोज रहे बैंगलोर के आगे दिल्ली, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई:  DC vs RCB Probable Playing 11: पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) अब हर्षल पटेल की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेगा.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रिषभ पंत, रोवमेन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

RCB की प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसारंगा, सुयश प्रभदेसाई, जोश हेडलवुड, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

चेन्नई के खिलाफ मैच हार चुकी है RCB

आरसीबी ने लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई ने पिछले मैच में उसे 23 रन से हरा दिया था. टीम को इस मैच में हर्षल की कमी खली थी क्योंकि कप्तान फाफ डुप्लेसी के पास शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा को रोकने के लिये विकल्प नहीं थे. अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी और डेथ ओवरों के कौशल के लिये मशहूर हर्षल आरसीबी की टीम के अहम अंग हैं और डुप्लेसी ने स्वीकार किया कि टीम को उनकी कमी खली. हर्षल अपनी चचेरी बहन की मौत के कारण बायो बबल से बाहर निकल गये थे.

KKR के खिलाफ मैच जीतकर यहां पहुंचा दिल्ली

शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है. पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन में हालांकि निरंतरता नहीं है. दूसरी तरफ दिल्ली पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 44 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगा. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं जबकि आस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर ने भी पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी.

टीम के लिये हालांकि नंबर तीन स्थान चिंता का विषय है क्योंकि अभी तक इस नंबर पर उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया है. कप्तान ऋषभ पंत को भी बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली के शीर्ष स्पिनर के रूप में उभरे हैं जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीन मैचों में सात विकेट लिये हैं.

तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया के रूप में दिल्ली के पास अब भी अच्छा विकल्प है. इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और ललित यादव के रूप में अच्छे ऑलराउंडर हैं. दिल्ली को हालांकि रोवमैन पॉवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. वानखेड़े स्टेडियम में पिछले पांच में से चार मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसलिए टॉस की भूमिका भी अहम होगी.

ये भी पढ़िए- IPL 2022: भीषण एक्सीडेंट से भी नहीं टूटा हौसला, पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने अचानक किया डेब्यू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़