IND vs ENG Test Day 3: इंग्लैंड को मिली 354 रन की बढ़त, भारत पर करारी हार का खतरा

भारतीय टीम पहली पारी में महज 78 रनों पर सिमट गई थी. भारत को पारी की हार से बचने के लिए 354 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य पार करना होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2021, 04:41 PM IST
  • इंग्लैंड को मिली 354 रन की बढ़त
  • 8 विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया
IND vs ENG Test Day 3: इंग्लैंड को मिली 354 रन की बढ़त, भारत पर करारी हार का खतरा

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज तीसरा दिन है. इंग्लैंड की पहली पारी 432 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 और सिराज, जडेजा, बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए.

भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जोए रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर बनाया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला.

इससे पहले, इंग्लैंड ने आज आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया और क्रैग ओवरटोन ने 24 और ओली रॉबिंसन ने खाता खोले बिना पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शेष दो विकेट जल्द गिराकर उसकी पहली पारी का अंत किया.

शमी ने पहले ओवरटोन को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को नौंवां झटका दिया जिन्होंने 42 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 32 रन बनाए. इसके अगली ही ओवर में बुमराह ने रॉबिंसन को खाता खोले बिना आउट कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा दिया. रॉबिंसन 15 गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए जबकि जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे.

इंग्लैंड की पारी में डेविड मलान ने 70, हसीब हमीद ने 68, रोरी बर्न्‍स ने 61, जॉनी बेयरस्टो ने 29, सैम करेन ने 15, मोइन अली ने आठ और जोस बटलर ने सात रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड को मिली 354 रन की बढ़त

 इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत उसने भारत पर भारी भरकम लीड हासिल कर ली है.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: शतकों की हैट्रिक ठोक जो रूट ने तोड़ डाले इतने बड़े रिकॉर्ड, दिग्गजों को पछाड़ा

भारतीय टीम पहली पारी में महज 78 रनों पर सिमट गई थी. भारत को पारी की हार से बचने के लिए 354 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य पार करना होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़