INDvsENG: सीरीज हारने के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, जानिये यहां?

सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हम भारत से केवल कुछ क्षणों की गलती की वजह से सीरीज हार गये. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2021, 11:28 PM IST
  • कुछ क्षणों की गलती वजह से हुई हार- इयोन मोर्गन
  • मैच में मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार रहे
INDvsENG: सीरीज हारने के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, जानिये यहां?

अहमदाबाद: भारत ने इंग्लैंड को पांचवे टी-20 में 36 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच में मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार रहे. सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हम भारत से केवल कुछ क्षणों की गलती की वजह से सीरीज हार गये. 

कुछ क्षणों की वजह से हुई हार- इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि अपनी परिस्थितियों में एक मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ खेलना शानदार था. एक और शानदार खेल आज हुआ. भारत ने हमें कुछ अहम क्षणों में मात दी और वे जीत के हकदार थे. हमें उस समय अच्छा खेला चाहिये था. हमने इस सीरीज के माध्यम से कुछ अच्छी क्रिकेट भी सीखी है.

ये भी पढ़ें- INDvsENG Fifth T20: भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, 3-2 से जीती सीरीज

इस सीरीज में बहुत कुछ सीखा

मोर्गन ने कहा कि इस सीरीज में हमने बहुत अच्छी चीजें सीखने को मिली. हम काफी गहरी बल्लेबाजी करते हैं, और हम इसका फायदा उठाते हैं. इस श्रृंखला में बड़े क्षण आए जब हम अपने मध्य क्रम के साथ इसका फायदा नहीं उठा पाए. मैं हमेशा महसूस करता हूं कि हमारे पास यह कमी दूर करने की प्रतिभा है. आज हमारा दिन नहीं था. विशाल और बड़े मैदानों में पावरप्ले में गेंदबाजी करना सबसे अहम होता है. नई भूमिका लेने के लिए आदिल राशिद की सराहना करनी होगी. हमें एक नया विकल्प देता है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़