नई दिल्ली: कुछ दिन पहले क्रिकेट जगत को हिला देने वाली खबर सामने आई थी. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौंकाते हुए कहा था कि 2014 में वे डिप्रेशन का शिकार हो गये थे. विराट के इस चौंकाने वाले खुलासे से हर कोई दंग रह गये था.
विराट कोहली (Virat Kohli) के डिप्रेशन में होने वाली बात पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने चुटकी ली है. उन्होंने इस पूरे मामले पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) को घसीट लिया है.
विराट की खूबसूरत पत्नी पर की प्रतिक्रिया
फारूख इंजीनियर ने विराट कोहली के डिप्रेशन में होने की बात पर कहा कि जब आपके पास इतनी खूबसूरत पत्नी हो तो आप डिप्रेस्ड कैसे हो सकते हो? आप पिता बन चुके हैं. ईश्वर के प्रति आभारी होने के लिए आपके पास कई कारण मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- फिर मैदान पर नजर आएंगे संन्यास ले चुके महान क्रिकेटर, जानिये कब से है टूर्नामेंट?
हालांकि विराट ने 2014 की इंग्लैंड सीरीज के बाद डिप्रेशन में होने की बात कही थी. तब विराट और अनुष्का की शादी भी नहीं हुई थी इसलिये फारूख इंजीनियर को ये याद रखना चाहिये था. उल्लेखनीय है कि विराट और अनुष्का की शादी 2017 में हुई और 2014 में दोनों वैवाहिक बंधन में नहीं बंधे थे. फारुख इंजीनियर ने अनुष्का को लेकर जो बयान दिया है उससे विराट कोहली भड़क सकते हैं और विवाद भी बढ़ सकता है. पत्नी पर टिप्पणी करने से विराट का पारा गर्म हो सकता है. आईपीएल के समय सुनील गावस्कर की भी एक बात पर विराट और अनुष्का भड़क गये थे.
ये भी पढ़ें- निजी अस्पतालों में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, इस राज्य ने तय की कीमत
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने कहा था कि हम भारतीयों के शरीर में खराबियों से लड़ने की ताकत ज्यादा है. हमें उतार-चढ़ाव देखने होते हैं और उसे लड़ने के लिए अपने पास क्षमता होती है.
मुझे लगता था कि मैं दुनिया में अकेला हूं- विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा था कि 2014 की इंग्लैंड सीरीज के बाद का समय मेरे लिये सबसे मुश्किल भरा था. तब मैं चीजें बदलने के लिए कुछ नहीं कर पा रहा था. मुझे महसूस हुआ कि मैं दुनिया में अकेला हूं. मेरे लिए निजी तौर पर ऐसा समय था जब पता चला कि भले ही आप बडे़ ग्रुप का हिस्सा हो, लेकिन अकेलापन महसूस हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरे पास ऐसे लोग नहीं थे, जिनसे बात नहीं कर सकता था, लेकिन पेशेवर ऐसी चीजें नहीं थीं कि किसी को समझा सकूं कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं.
गौरतलब है कि विराट के इस बयान के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बताया था कि मैंने उस समय विराट को समझाया था और मुश्किल हालात से लड़ने के लिये प्रेरित किया था. आपको बता दें कि 2014 में विराट का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था और तब उन्हें टीम से बाहर करने की भी चर्चाएं होने लगी थीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.