National Games 2022: सरकार का ऐलान, इस तारीख से शुरू होंगे 'घरेलू ओलंपिक' खेल

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच प्रदेश में होंगे. गुजरात पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 8, 2022, 04:59 PM IST
  • 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलेगे नेशनल गेम्स
  • घरेलू ओलंपिक खेल माने जाते हैं नेशनल गेम्स
National Games 2022: सरकार का ऐलान, इस तारीख से शुरू होंगे 'घरेलू ओलंपिक' खेल

नई दिल्ली: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के ऐलान के बाद अब राष्ट्रीय खेलों की तारीखों की घोषणा भी हो गई है. कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने बर्मिंघम जा रहे भारतीय दल की विदाई के कार्यक्रम में खेल मंत्री ने कहा था कि इस साल गुजरात में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा. 

27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलेगे नेशनल गेम्स

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच प्रदेश में होंगे. गुजरात पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है. 

मुख्यमंत्री पटेल ने सुबह ट्वीट किया ,‘‘ गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होंगे. मैं भारतीय ओलंपिक संघ का शुक्रगुजार हूं जिसने इन खेलों की मेजबानी की गुजरात की पेशकश स्वीकार की.’’ 

घरेलू ओलंपिक खेल माने जाते हैं नेशनल गेम्स

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात के पास इन खेलों की मेजबानी के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा है और प्रदेश प्रशासन इन्हें अब तक के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. प्रदेश के खेलमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात के छह शहरों अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा , राजकोट और भावनगर मे खेलों का आयोजन होगा. 

उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ देश के 7000 से अधिक शीर्ष खिलाड़ी 34 इंडोर और आउटडोर खेलों में पदक के लिये जोर आजमाइश करेंगे.’’ पिछली बार राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में हुए थे. इसके बाद गोवा में खेल होने थे लेकिन अलग अलग कारणों से खेल सात साल से टलते आये हैं. 

आपको बता दें कि नेशनल गेम्स को घरेलू ओलंपिक कहा जा सकता है. इनका आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा देश के किसी भी राज्य में होता है. हालांकि पिछले 7 सालों से इसका आयोजन नहीं हो सका था. जिस तरह ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ी अलग अलग तरह के खेलों की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं वैसे ही नेशनल गेम्स में भी देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी लगभग उतनी ही इवेंट्स में प्रतिभाग करते हैं. 

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली की वापसी से बहुत निराश होगा ये खिलाड़ी, प्लेइंग 11 से कट सकता है पत्ता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़