नई दिल्लीः Happy Birthday Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का आज जन्मदिन है. अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच में असर डालने वाले रविंद्र जडेजा को आज हर कोई सर जडेजा के नाम से जानता है लेकिन इस खिलाड़ी ने बचपन में मुसीबतों का पहाड़ झेला है. छोटी ही उम्र में जडेजा के सिर से मां का साया उठ गया था. क्रिकेट खेलने के लिए अनुकूल हालात नहीं थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और ये कभी हार न मानने का जज्बा ही जडेजा को औरों से अलग कर गया.
हादसे के बाद पिता को छोड़नी पड़ी थी नौकरी
रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था. उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा भारतीय सेना में थे मगर एक हादसे में उन्हें कई चोटें आईं. इसके बाद उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी. वह एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करने लगे. वह बेटे को आर्मी में भेजना चाहते थे लेकिन जडेजा को क्रिकेट पसंद था. हालांकि मां लता जडेजा ने बेटे का साथ दिया.
छोटी उम्र में जडेजा के सिर से उठा मां का साया
मां नर्स थीं और वह बेटे के क्रिकेट खेलने के सपने को संजोने में मदद कर रही थीं लेकिन नियती को कुछ और मंजूर था. जब जडेजा 17 साल के थे तब उनकी मां की एक हादसे में मौत हो गई. इसके बाद जडेजा के लिए क्रिकेट खेलना मुश्किल हो गया. लेकिन जहां चाह होती है वहां राह भी निकल आती है. जडेजा की बहन नैना ने उनका साथ दिया और परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नर्स का काम करने लगीं.
जडेजा ने मेहनत और प्रदर्शन के दम पर बनाया नाम
उधर जडेजा दिन दूनी रात चौगुनी मेहनत कर रहे थे और अपने सपने को साकार करने में लगे थे. जडेजा ने अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2006 में अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वह 2008 में भी अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने. इस बार वह उपकप्तान थे. उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और 2009 में वह भारतीय टीम के लिए चुने गए.
पीएम मोदी ने भी कहा, सर जडेजा
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी. यही नहीं आईपीएल में भी उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब जिताए. खुद पीएम मोदी ने रविंद्र जडेजा को सर जडेजा कहा.
जडेजा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2016 में रिवाबा से शादी की. रिवाबा गुजरात जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी से विधायक भी हैं. दोनों की एक बेटी भी है. वहीं जडेजा की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 115 करोड़ रुपये है जबकि सालाना आय करीब 16 करोड़ रुपये है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.