T20 World Cup 2022: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, चोटिल जोश इंगलिस बाहर, 23 साल के युवा को मिला मौका

मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरूआत शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 20, 2022, 05:57 PM IST
  • कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
  • भारत के खिलाफ खूब चला था ग्रीन का बल्ला
T20 World Cup 2022: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, चोटिल जोश इंगलिस बाहर, 23 साल के युवा को मिला मौका

नई दिल्ली: T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 8वें टी20 विश्वकप में खिलाड़ियों की फिटनेस ज्यादातर टीमों की समस्या बन गई है. भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी धाकड़ टीमों के अपने सबसे बड़े मैच विनर के बिना वर्ल्डकप में हिस्सा लेना पड़ रहा है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने भी चोटिल खिलाड़ी की समस्या खड़ी हो गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस टी20 विश्वकप से बाहर हो गए और उनकी जगह पर युवा कैमरन ग्रीन को जगह मिली है. 

कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल 

आक्रामक हरफनमौला कैमरन ग्रीन को आस्ट्रेलिया की टी20 टीम में चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस की जगह शामिल किया गया है. इंगलिस (27 साल) को न्यू साउथ वेल्स क्लब में गोल्फ खेलते हुए एक दुर्घटना में हाथ में चोट लग गयी थी. 

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ICC पुरूष टी20 विश्व कप 2022 की इवेंट तकनीकी समिति ने आस्ट्रेलियाई टीम में जोश इंगलिस की जगह कैमरन ग्रीन को शामिल करने को मंजूरी दे दी.’’ इसमें कहा गया ,‘सात टी20 खेल चुके ग्रीन को इंगलिस के दाहिने हाथ में चोट लगने के बाद चुना गया.’ 

भारत के खिलाफ खूब चला था ग्रीन का बल्ला

मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरूआत शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. आस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने कहा, ‘‘उसकी (जोश) की हथेली पर चोट से बल्ला पकड़ने में परेशानी होगी और अगर वह विकेटकीपिंग करता है तो इसमें भी असर पड़ेगा.’’ ग्रीन ने भारत में टी20 श्रृंखला में दो अर्धशतक समेत 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे.

ये भी पढ़ें- 5 बातें जो पाकिस्तान के खिलाफ तय करती है भारत की जीत, मेलबर्न में धूल चटाएगी रोहित आर्मी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़