नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2024 से शुरू हो रहे अगले भावी कार्यक्रमों के चक्र का शेड्यूल जारी कर दिया है. 2024 से 2031 तक कुल 8 ICC टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसमें लिमिटेड ओवर क्रिकेट के विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल हैं.
17 देशों ने पेश की दावेदारी
भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड उन 17 सदस्य देशों में शामिल हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इवेंट के आयोजन में दिलचस्पी दिखाई है.
8 बड़े टूर्नामेंट किये जाने हैं आयोजित
2024 से 2031 तक के अगले 8 साल के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के राउंड में सीमित ओवरों के कुल 8 ग्लोबल इवेंट होने हैं. आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- कोर्ट जाएंगे पहलवान सुमित मलिक, इस वजह से झेल रहे हैं दो साल का प्रतिबंध
एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने पिछले महीने तीन ग्लोबल आयोजनों की मेजबानी के लिए दावा पेश करने का फैसला किया है, जिसमें छोटे प्रारूपों के दो वर्ल्ड भी कप शामिल हैं.
इन देशों ने दिया प्रस्ताव
अगले चक्र में टूर्नामेंटों की संख्या बढ़ाने के बाद आईसीसी ने 2023 के बाद होने वाले पुरुषों की सीमित ओवरों की स्पर्धाओं के लिए मेजबानों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, मलेशिया, नामीबिया, न्यूजीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और जिम्बाब्वे से आईसीसी को प्रारंभिक प्रस्तुतियां मिली हैं. ये सभी देश किसी न किसी ICC इवेंट का आयोजन करना चाहते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.