बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली क्यों नहीं लगा पाए हैं शतक? पोंटिंग ने खोला राज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनका मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बल्लेबाजों के लिए अभी तक अच्छा साबित नहीं हुआ है. दोनों टीमों के बल्लेबाज कुछ खास कमाल करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन पूर्व कप्तान को इस बात का विश्वास है कि विराट कोहली जल्द ही अपनी फॉर्म में लौट आएंगे.

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 7, 2023, 01:05 PM IST
  • 'चैंपियन हमेशा निकाल लेते हैं अपना रास्ता'
  • 'विराट कोहली को लेकर नहीं है चिंता'
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली क्यों नहीं लगा पाए हैं शतक? पोंटिंग ने खोला राज

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक बड़ा बयान सामने आया है. उनका मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बल्लेबाजों के लिए अभी तक अच्छा साबित नहीं हुआ है. दोनों टीमों के बल्लेबाज कुछ खास कमाल करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन पूर्व कप्तान को इस बात का विश्वास है कि विराट कोहली जल्द ही अपनी फॉर्म में लौट आएंगे.

'चैंपियन हमेशा निकाल लेते हैं अपना रास्ता'
रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मैं इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज को उनके रियल फॉर्म में नहीं देख रहा हूं. क्योंकि बल्लेबाजों के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने की तरह रही है. जहां तक बात विराट कोहली की है तो मैं बार-बार कहता आया हूं कि चैम्पियन खिलाड़ी हमेशा रास्ता निकाल लेते हैं. ऐसा लग रहा होगा कि इस समय वह खराब फॉर्म में है और रन नहीं बना रहे हैं. क्योंकि हम सभी उससे रनों की अपेक्षा करते हैं.’ 

'विराट कोहली को लेकर नहीं है चिंता'
उन्होंने आगे कहा, ‘वे काफी सही भी हैं. बल्लेबाज को खुद पता होता है कि कब उसका फॉर्म खराब है और उससे रन नहीं बन रहे हैं. किसी और को उसे बताने की जरूरत नहीं होती है. कोहली को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वह फॉर्म में लौटेंगे.’ 

'भारत को बल्लेबाजी क्रम में करना चाहिए बदलाव'
एशेज सीरीज के लिए कई बार इंग्लैंड में खेल चुके पोंटिंग को पता है कि जून में वहां हालात उपमहाद्वीप के हालात से बिल्कुल अलग होंगे. इस पर उनका कहना है कि भारत अगर जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उसे अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर विचार करना चाहिए. 

'दोनों खिलाड़ियों को मिलना चाहिए खेलने का मौका'
उन्होंने कहा, ‘केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर हैं और शुभमन गिल खेल रहे हैं. दोनों को टेस्ट खेलने का अनुभव है और इन दोनों को एक ही टीम में उतारा जा सकता है.’ 

इंग्लैंड में दो शतक लगा चुके हैं केएल राहुल
बता दें कि शुभमन गिल को तीसरे टेस्ट में केएल राहुल के बदले टीम में शामिल किया गया. केएल राहुल पहले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में महज 38 रन ही बना पाए हैं. हालांकि, केएल राहुल इंग्लैंड में दो शतक लगा चुके हैं और पोंटिंग को लगता है कि ओवल पर उन्हें और गिल दोनों को उतारा जा सकता है. 

'शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत'
उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. वे इंग्लैंड में पहले भी क्रिकेट खेल चुके हैं.’

ये भी पढ़ेंः डेनियल विटोरी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया जीत का गुरु मंत्र, कहा- इस खास पक्ष को मजबूत कर जीत सकते हैं अंतिम टेस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़