IND vs AUS 2022: क्या मोहाली में मौसम बनेगा विलेन, जानें कैसा रहेगा पिच और कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण

IND vs AUS: Pitch Report and Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर से जुड़ी समस्या को सुलझाने का प्रयास करती नजर आएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 20, 2022, 04:22 PM IST
  • मोहाली में जमकर बरसेगी ओस
  • पिच पर दिखेगा पेसर्स और बैटर्स का जलवा
IND vs AUS 2022: क्या मोहाली में मौसम बनेगा विलेन, जानें कैसा रहेगा पिच और कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण

IND vs AUS: Pitch Report and Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर से जुड़ी समस्या को सुलझाने का प्रयास करती नजर आएगी. अगले महीने खेले जाने वाले टी20 विश्वकप से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने भले ही अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया है लेकिन उसके बावजूद वो एक मजबूत टीम के साथ उतरता नजर आएगा.

फैन्स भी लंबे समय बाद मोहाली के मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर खुश हैं और एक बेहतरीन मैच देखने की उम्मीद है. इस दौरान लोगों के बीच मौसम और पिच रिपोर्ट को लेकर सवाल हैं जिनके बारे में हम आपको जानकारी देने आए हैं.

मोहाली में जमकर बरसेगी ओस

मौसम की बात करें तो इस मैच के दौरान काफी सुहाना रहने वाला है लेकिन मैच में ओस एक बड़ा फैक्टर बन सकता है. इसे देखते हुए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करती हुई देखी जा सकती है. इस मैदान पर जब आखिरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मैच खेला था वो 2016 का मैच था जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. इस मैदान में बाउंड्रीज काफी बड़ी रहने वाली हैं जो कि मैच में बड़ा फैक्टर बनती नजर आएंगी.

पिच पर दिखेगा पेसर्स और बैटर्स का जलवा

पिच की बात करें तो मोहाली का मैदान पिछले कई सालों में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को रास आया है, ऐसे में इस मैच के दौरान भी वैसी ही पिच देखे जाने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार शाम 7 बजे के करीब 64 प्रतिशत उमस देखने को मिल सकती है जो कि 11 बजे तक 74 प्रतिशत हो जाएगी. ऐसे में यहां पर बहुत सारी ओस देखने को मिलेगी.

मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस के चैनल्स पर दिखाया जाएगा तो वहीं पर दूरदर्शन पर भी इसके मैचों का लाइव प्रसारण देखा सकता है. वहीं डिज्नी हॉटस्टार के मोबाइल एप पर भी इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. टॉस का समय शाम 7 बजे से है जबकि पारी की पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप से पहले ICC ने बदले क्रिकेट के नियम, जानें कब से लागू होंगे ये रूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़