नई दिल्लीः IND vs ENG: शुक्रवार 2 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो रही है. इसी बीच भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत का एक बड़ा बयान सामने आया है. श्रीकर भरत का कहना है कि टीम इंडिया मेहमान टीम के आक्रमक रवैये से निपटने के लिए नई योजना बनाई है. इस योजना के तहत अगर मुकाबले में स्वीप शॉट खेलने की जरूरत पड़ी तो बल्लेबाज फ्री होकर खेलेंगे.
श्रीकर भरत ने कहा कि हम अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए सीरीज के अगले मैच में जा रहे हैं. गौरतलब है कि पहले मुकाबले में ओली पोप ने जमकर स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट लगाए. इस पर केएस भरत ने कहा, ‘वे काफी अच्छा खेले. उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन का श्रेय मिलना चाहिए. उन्होंने मैच में वाकई में काफी शानदार शॉट लगाए.’
चोट की वजह से नहीं खेलेंगे राहुल-जडेजा
दूसरे मुकाबले में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. इस पर श्रेयस भरत ने कहा, ‘हमारी टीम बैठकों में हमने उन चीजों के बारे में बात की जिन्हें हम बेहतर कर सकते थे और हां, हमारी निश्चित रूप से कुछ योजनाएं हैं. हम निश्चित रूप से देख रहे हैं कि उन्होंने पहले मैच में कैसा खेल दिखाया, कुछ रिवर्स शॉट खेले. इस पर हमने निश्चित रूप से काम किया है. ’
हालात देखकर करने होते हैं फैसले
बता दें कि भारतीय बल्लेबाज ज्यादा स्वीप शॉट्स नहीं खेलते हैं. हालांकि, दूसरे टेस्ट से पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान टीम के बल्लेबाजों ने इस तरह के शॉट्स पर काफी अभ्यास किया है. ऐसे में जब श्रीकर भरत से पूछा गया कि क्या इस मैच में भारतीय टीम ज्यादा स्क्वायर ऑफ द विकेट खेलेगी? उन्होंने कहा, ‘भारत में हम इस तरह के ट्रैक पर काफी क्रिकेट खेले हैं. ऐसा नहीं है कि हम स्वीप, रिवर्स स्वीप या पेडल शॉट खेलना नहीं जानते, लेकिन टीम की हालात को देखकर हम फैसला करते हैं.’
श्रीकर भरत ने आगे कहा, ‘हमारे लिए बहुत स्पष्ट है कि हम पूरी आजादी से खेलें. हमने पहले मैच से पहले भी रिवर्स स्वीप शॉट का अभ्यास किया था. लेकिन क्रीज पर खेलते हुए यह बल्लेबाजी की व्यक्तिगत योजना होती है. अगर टीम एक निश्चित तरीके से खेलने की मांग करती है तो हमें ऐसा ही करना होता है.'
ये भी पढे़ंः 'विराट कोहली को देखकर सीख रहा बल्लेबाजी', इस युवा खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट को लेकर ठोका दावा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.