IND vs NZ: इस भारतीय गेंदबाज से डरा न्यूजीलैंड का मैच विनर, क्यों कहा- पहले मैच में विरोधियों का पलड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप से भारत का पत्ता कटने के बाद टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 17, 2022, 03:34 PM IST
  • 'ट्रेडिशनल तरीके से खेलने पर होता है नुकसान'
  • 'भारत की गेंदबाजी में चहल ला सकते हैं धार'
IND vs NZ: इस भारतीय गेंदबाज से डरा न्यूजीलैंड का मैच विनर, क्यों कहा- पहले मैच में विरोधियों का पलड़ा भारी

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप से भारत का पत्ता कटने के बाद टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस बीच न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची का मानना है कि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज किस शैली को अपनाएंगे यह परिस्थिति पर निर्भर करता है लेकिन कई बार यह रणनीति परिणाम में नुकसान पहुंचा सकती है.  

'ट्रेडिशनल तरीके से खेलने पर होता है नुकसान'

ल्यूक रोंची ने कहा, ‘आप उन परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं जो आपके सामने हैं. कभी-कभी लोग सोचते हैं कि हर मैच में ताबड़तोड़ खेल दिखाना है. आईसीसी विश्व कप में नए, पुराने, ​​धीमे विकेट और अलग-अलग तरह की परिस्थितियां होती हैं. न केवल भारतीय बल्कि हमने भी ऐसा किया है. कई अन्य टीमें उनके सामने जो स्थिति है उसके अनुसार खेलती हैं और कभी-कभी यह आपके खेल के तरीके के अनुसार रूढ़िवादी होता है. इससे आपको परिणाम में नुकसान हो सकता है. जब आप हारते हैं तो आप सोचते हैं कि हम इसे अलग तरीके से कर सकते थे लेकिन अधिकांश समय परिस्थितियां तय करती हैं कि आपको कैसे खेलना चाहिए और टीम के खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.’ 

'युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से टीम बनती है बेहतर'

इस मौके पर ल्यूक रोंची ने यह भी माना कि विराट कोहली, केन विलियमसन और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए टी20 मैंच में युवा खिलाड़ियों के जैसे खेलना मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘यह एक कठिन परिवर्तन है लेकिन वे खिलाड़ी हमेशा बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं. युवा खिलाड़ियों की एक अलग मानसिकता होती है और एक टीम अच्छा तभी करती है जब उसके पास दोनों का मिश्रण होता है.’ 

'भारत की गेंदबाजी में चहल ला सकते हैं धार'

न्यूजीलैंड ने सीनियर खिलाड़ियों मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर कर दिया है. आमतौर पर टी20 मैच में लेग स्पिनरों की काफी मांग हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को लगता है कि युजवेंद्र चहल न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के गेंदबाजी आक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. ग्लेन फिलिप्स ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में हर टीम मैच विजेता बनने के लिए एक लेग स्पिनर की तलाश में है. हमें ईश सोढ़ी मिले हैं. अफगानिस्तान को राशिद खान मिले हैं और हर टीम को अपने लेग या कलाई के स्पिनर मिल गए हैं और वे हमेशा टीम में हैं. टी20 सर्किट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी मुझे लगता है कि भारत चहल का अधिक से अधिक उपयोग करेगा. मैं यह नहीं कह सकता कि टीम का चयन क्या होगा लेकिन मैं कल्पना कर सकता हूं कि वह उनके आक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.’

18 नवंबर को खेला जाएगा पहला टी20 

दोनों देशों के बीच टी20 मैच का पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाना है. इस बीच ग्लेन फिलिप्स को लग रहा है कि चहल की गेंद दोनों ओर घूमने के कारण भारत को वेलिंगटन में बड़ा फायदा मिल सकता है. उन्होंने कहा, ‘वे विशेष रूप से स्काई स्टेडियम जैसे मैदान में गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं. यदि आप बल्लेबाजों को भ्रम में डाल दो कि गेंद किस ओर घूमेगी तो यह एक बड़ा फायदा है. मुझे लगता है कि वे एकदिवसीय मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और टी20 में भी.’ 

ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024 से पहले बदल जाएगी टीम इंडिया की पूरी सूरत, कोच ने दिया सख्त संदेश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़