IND vs SA T20 World Cup Live: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे 8वें टी20 वर्ल्ड कप में जीत से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला पर्थ के मैदान पर साउथ अफ्रीका से होने जा रहा है. इससे पहले खेले गये दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत किया है. अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल की बर्थ पर अपनी दावेदारी लगभग पक्की करना चाहेगी.
जमकर बोल रहा है विराट का बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप के इस महाकुंभ में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. विराट के बल्ले के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज घुटने टेकते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने पहले मैच में नाबाद 82 रन तो वहीं दूसरे मैच में नाबाद 62 रनों की पारी खेली. वह इस विश्वकप में अभी तक एक बार भी आउट नहीं हो सके हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई थी और उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन कोहली ने एशिया कप में शतक लगाकर अपनी फॉर्म की वापसी का ऐलान कर दिया जो कि इस विश्वकप में भी लगातार देखने को मिल रही है. इस बीच विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान बनाने की ओर बढ़ रहे हैं.
नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रहे हैं विराट
टी20 क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में फिलहाल विराट कोहली दूसरे पायदान पर काबिज हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उनके पास नंबर 1 बनने का मौका रहेगा. विराट कोहली को यह कीर्तिमान अपने नाम करने के लिये महज 28 रन की दरकार है. वह अब तक खेले गये 2 मैचों में 144 रन बना चुके हैं.
मौजूदा समय में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (31 मैच, 1016 रन) इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर काबिज हैं, तो वहीं पर विराट कोहली (23 मैच, 989 रन) पिछले मैच में खेली गई अर्धशतकीय पारी से दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. महेला जयवर्धने - 1016 रन ( 31 मैच)
2. विराट कोहली - 989 रन (23 मैच)
3. क्रिस गेल - 965 रन ( 33 मैच)
4. रोहित शर्मा -904 रन (35 मैच)
5. तिलकरत्ने दिलशान -897 रन ( 35 मैच)
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अगर विराट कोहली 28 रन बना लेते हैं तो वो महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे.
ये भी पढे़ेंः 'संन्यास के बाद लग गई थी कोकीन की आदत', स्विंग के सुल्तान ने किया बड़ा खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.