IND vs BAN, 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचौं की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका में मीरपुर के मैदान पर 22 दिसंबर से खेला जाना है, जिसको लेकर बांग्लादेश की टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश की टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर नसुम अहमद की वापसी कराई है. नसुम अहमद को 15 सदस्यीय टीम में कप्तान शाकिब अल हसन के विकल्प के रूप में रखा है जिनका फिलहाल दूसरे टेस्ट में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.
शाकिब का बैकअप बने नसुम अहमद
उल्लेखनीय है सीरीज के पहले टेस्ट मैच कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हो गये थे और चट्टोग्राम में खेले गये पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 12 ओवर की गेंदबाजी की. वहीं दूसरी पारी में वो एक भी ओवर फेंकने नहीं उतरे. ऐसे में नसुम को टीम की प्लेइंग 11 में तभी मौका मिलेगा जब शाकिब अल हसन गेंदबाजी करने के लिये फिट नहीं होंगे. बांग्लादेश की टीम को पहले मैच में शाकिब के गेंदबाजी न करने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और वो 188 रन से मैच हार गई.
फिलहाल बांग्लादेश की टीम 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. सीरीज में जीत के साथ वापसी करने के लिये ही बांग्लादेश की टीम ने नसुम को अपनी टीम में जगह दी है जो कि बांग्लादेश के लिये अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. नसुम ने बांग्लादेश के लिये टी20 क्रिकेट खेलते हुए अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. वहीं तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी.
टीम से बाहर किये गये हैं 4 खिलाड़ी
ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी विभाग शोरिफुल इस्लाम और इबादत हुसैन की गैरमौजूदगी में पहले से ज्यादा कमजोर हो गया है. शोरिफुल इस्लाम पहले टेस्ट से पूर्व किये जा रहे ट्रेनिंग सेशन में हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गये थे. वहीं बल्लेबाज अनामुल हक को भी टीम से बाहर किया है जब कि तमीम इकबाल चोट से उबर नहीं पाने के चलते दूसरे टेस्ट से भी बाहर हैं.
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम दूसरे टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन के साथ अपने भाग्य को बदलना चाह रही होगी, हालांकि भारत भी जीत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22-26 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा.
दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम: महमदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा, नसुम अहमद.
इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy 2022: क्या दिल्ली की टीम में गेंदबाजों के साथ हो रही है ज्यादती? अब तक 3 गेंदबाज हुए चोटिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.