IND vs ENG: कोहली या फिर हुड्डा, भारतीय टीम किसे देगी मौका, पार्थिव पटेल ने बताये अहम बदलाव

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गये पहले टी20 मैच में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं मौजूद थे जबकि दूसरे और तीसरे टी20 मैच में इन सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, जिसके चलते टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 9, 2022, 12:19 PM IST
  • प्लेइंग 11 का चयन होगा टीम मैनेजमेंट के लिये सिरदर्द
  • कोहली-जडेजा-बुमराह की वापसी तय
IND vs ENG: कोहली या फिर हुड्डा, भारतीय टीम किसे देगी मौका, पार्थिव पटेल ने बताये अहम बदलाव

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है. नॉर्थैम्पटन के मैदान पर खेले गये इस मैच में भारतीय टीम ने 50 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा टी20 मैच एजाबस्टन के मैदान पर खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम सीरीज के दूसरे मैच में भी अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखनी चाहेगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गये पहले टी20 मैच में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं मौजूद थे जबकि दूसरे और तीसरे टी20 मैच में इन सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, जिसके चलते टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.

बर्मिंघम में वापसी करते नजर आयेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी

सीरीज के दूसरे मैच के लिये विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का वापसी करना तय नजर आ रहा है लेकिन पहले मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट के लिये प्लेइंग 11 का चयन करना किसी सरदर्द से कम नहीं रहने वाला है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज पार्थिव पटेल और तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने प्लेइंग 11 को लेकर अपने सुझाव दिये हैं.

क्रिकबज के साथ बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा,'भारतीय टीम में एक बदलाव होना पूरी तरह से पक्का है और वो है अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा का आना. जसप्रीत बुमराह को भी अर्शदीप सिंह की जगह मौका दिया जाएगा. वहीं पर विराट कोहली की भी वापसी होगी लेकिन उनकी जगह किस खिलाड़ी को बाहर किया जायेगा इसका पता नहीं. वहां पर कुछ ऐसी संभावना जरूर है कि श्रेयस अय्यर को शायद प्लेइंग 11 में जगह न मिले. ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी होना तय है लेकिन वो किसकी जगह खेलेंगे यह तय नहीं है.'

क्या दीपक हुड्डा को टीम में मिलेगी जगह

इस दौरान जब आरपी सिंह से पूछा गया कि क्या कोहली के वापसी करने के चलते दीपक हुड्डा को टीम से बाहर कर दिया जाएगा, तो इस पूर्व पेसर ने कहा कि भले ही दीपक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन विराट कोहली का कद इतना बड़ा है कि उन्हें प्लेइंग 11 में जरूर शामिल किया जाएगा. 

उन्होंने कहा,'कई बार होता है कि आप घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाते हैं लेकिन इसके बावजूद आपको टीम में जगह नहीं मिल पाती है क्योंकि नेशनल टीम में मौजूद खिलाड़ी बहुत ज्यादा अच्छा है. सवाल यह है कि ऋषभ पंत किसे रिप्लेस करते नजर आयेंगे, ईशान किशन या दिनेश कार्तिक?' गौरतलब है कि भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.

ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.

ट्रेंडिंग न्यूज़