रोमांचक मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

India Vs South Africa t 20 series 2022: इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए. सलामी बल्लेबाज की भूमिका में आए रोहित ने कुल 37 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 3, 2022, 01:36 PM IST
  • रोमांचक मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
  • पहली बार साउथ अफ्रीका को घर में हरायी सीरीज
रोमांचक मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: India Vs South Africa t 20 series 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला गया. क्रीज पर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का विशाल स्कोर बनाया. वहीं चेज करने उतरी साउख अफ्रीका की टीम ने मैच को रोमांचक जरूर बना दिया था पर जीतने में नाकाम रही.  2-0 से आगे होने के बाद इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है. 

अच्छे फॉर्म में दिखे कप्तान

इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए. सलामी बल्लेबाज की भूमिका में आए रोहित ने कुल 37 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "T20  मुकाबलों का नतीजा अधिकतर डेथ ओवरों के दौरान ही निकलता है. टीम एक निश्चित तरीके से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना चाहती है और हम उन्हें वह आत्मविश्वास देना चाहते हैं. हां, हमने पिछले पांच या छह मैचों की डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है. और हम विपक्षी टीम के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं.’’

डेथ ओवरों में मैच हो जाता है रोमांचक 

रोहित ने आगे कहा, ‘‘डेथ ओवरों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होता है. यहीं पर खेल का फैसला होता है. यह चिंताजनक नहीं है लेकिन हमें सुधार करना होगा और एकजुट होकर खेलना होगा. मैंने पिछले आठ से 10 महीने में देखा है कि खिलाड़ी आगे बढ़कर जिम्मेदारी ले रहे हैं और टीम के लिए काम कर रहे हैं. बहुत अधिक अनुभव नहीं रखने वाले खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया है.’’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में पहली जीत

रविवार को दूसरे टी20 मैच में पहली बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आई भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट पर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं चेज करते हुए अअपरीकी टीम ने मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया था. पर इंडिया ने इस मैच में 16 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ यह भारत ने की साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में पहली बार किसी T-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है. 

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

अगर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया दिखाया. बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन पर रोहित ने कहा कि उनकी टीम अपनी अति-आक्रामक बल्लेबाजी को आगे खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जारी रखना चाहेगी.

गेंदबाजों के कारण हारा साउथ अफ्रीकाः तेम्बा बावुमा

वहीं टीम की हार से निराश साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने हार के लिए गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, परिस्थितियां अलग थीं. हम अपनी योजनाओं को अंजाम नहीं दे सके.  मुझे लगता है कि हम 220 के स्कोर को चुनौती दे सकते थे लेकिन 240 रन (237 रन) बहुत अधिक थे.’’

डेविड मिलर पर खुश हुए कप्तान

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए कुल 47 गेंद में आठ चौके और सात छक्को की मदद से नाबाद 106 रन बनाकर अपने शानदार प्रदर्शन का अच्छा परिचय दीया.

मिलर की बैटिंग से खुश होकर कप्तान ने कहा, ‘‘मिलर अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, उनके प्रदर्शन से टीम को काफी आत्मविश्वास मिला. परिस्थितियां कठिन थीं, हमने गेंद को शुरुआत में स्विंग कराने की कोशिश, लेकिन जब गेंद स्विंग नहीं हुई तो हमने देखा कि बल्लेबाजी कितनी आसान थी.’’ 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: आखिर कौन है मुकेश कुमार और रजत पाटीदार, जिन्हें BCCI ने वनडे टीम में किया शामिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़