India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच सेंट किट्स के वार्नर पार्क पर खेला गया, जहां पर कैरिबियाई टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बैटर्स का दिन काफी निराशाजनक रहा जिसके चलते पूरी टीम महज 19.4 ओवर्स के अंदर 138 रन पर सिमट गई.
आखिरी ओवर के रोमांच में जीती वेस्टइंडीज
जवाब में कैरिबियाई टीम ने विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की और मैच को एकतरफा जीतती हुई नजर आ रही थी, हालांकि आखिरी के 4 ओवर्स में भारतीय टीम ने वापसी कर मैच को रोमांचक बना दिया और उस स्टेज पर ला दिया जहां कैरिबियाई टीम को जीत के लिये 6 गेंद में 10 रन की दरकार थी. हालांकि कैरिबियाई टीम ने पहली दो गेंदों में ही मैच को खत्म कर जीत अपने नाम कर ली.
आवेश खान को आखिरी ओवर देना पड़ा भारी
भारतीय टीम भले ही मैच को जीत नहीं पाई हो लेकिन कप्तान रोहित शर्मा से भी कई गलतियां हुई जिसका खामियाजा मैच के नतीजे के रूप में मिला. कप्तान रोहित शर्मा के लिये इस मैच में जो सबसे खराब फैसला साबित हुआ वो था आवेश खान से पारी का आखिरी ओवर कराना. खासतौर से तब जब उनके पास भुवनेश्वर कुमार के रूप में अनुभवी विकल्प मौजूद था. आवेश खान ने 20वें ओवर की शुरूआत नो बॉल से की जिसके चलते फ्री हिट भी मिली.
कैरिबियाई खिलाड़ियों पर इसके चलते जो 6 गेंदों में 10 रन बनाने का दबाव था वो पूरी तरह से छू मंतर हो गया और डेवॉन थॉमस ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच को खत्म कर दिया.
अश्विन के महंगा होने के बावजूद कराई गेंदबाजी
रोहित शर्मा से दूसरी गलती रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी कराने में हुई जिन्होंने इस लो स्कोरिंग मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल के दौरान 32 रन दिये और सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया. यहां पर रोहित शर्मा के पास रविंद्र जडेजा (3 ओवर 16 रन), भुवनेश्वर कुमार (2 ओवर 12 रन) और आवेश खान का विकल्प मौजूद था जिन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 19 रन दिये थे, लेकिन हिटमैन ने अश्विन के महंगा साबित होने के बावजूद उन्हीं से गेंदबाजी कराना सही समझा.
श्रेयस अय्यर के फ्लॉप शो ने भी किया परेशान
रोहित शर्मा ने टीम सेलेक्शन में भी पुरानी गलती को दोहराया और लगातार मौके दिये जाने के बावजूद उसका फायदा नहीं उठा पाने वाले श्रेयस अय्यर को मौका दिया. श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से निराश किया और 10 रन बनाकर वापस लौटे. वह इससे पहले वाले मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे. ऐसे में अय्यर को तीसरे मैच में मौका मिलना मुश्किल लगता है, हालांकि अगर अब उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें इसका हर हाल में फायदा उठाना होगा.
इसे भी पढ़ें- CWG 2022: आज 5वें दिन भी भारत पर होगी पदक की बारिश, जानें क्या है भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.