नई दिल्लीः टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान को क्लीन स्विप किया है. तीसरा टी20 काफी रोमांचक रहा और दो बार सुपरओवर हुआ. हालांकि, रवि विश्नोई की फिरकी में अफगानिस्तान फंस गया और भारत ने ये सीरीज अपने नाम कर ली. पहला और दूसरा टी20 छह-छह विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हरा दिया.
ऐसे हुआ सुपरओवर
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान भी 212 रन ही बना सकी. इसके बाद पहले सुपर ओवर में दोनों टीमें 16-16 रन बना सकीं. फिर डबल सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए. फिर अफगानिस्तान की टीम ने तीन गेंद में ही दो विकेट गंवा दिए और इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की.
रवि बिश्नोई दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अफगानिस्तान की टीम उनके फिरकी में फंस गई. तीन गेंद में ही उन्होंने मोहम्मद नबी और रहमनुल्लाह गुरबाज के दो विकेट लिए. एक सुपर ओवर में किसी एक टीम के दो विकेट गिरने पर पारी वहीं समाप्त हो जाती है. ये मुकाबला रोहित शर्मा के लिए कई मायनों में खास रहा क्योंकि रोहित शर्मा ने इस मैच में 121 रनों की शानदार पारी खेली.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान.
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.