IPL 2023 में हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम

IPL का 19वां मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु में खेला जाएगा. लगातार 4 मैच गंवा चुकी दिल्ली की टीम और पिछले दो मैचों में हार रही दोनों टीम यहां पर जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. अगर दोनों ही टीम को शनिवार को होने वाले मुकाबले को जीतना है तो उनके खिलाड़ियों को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 14, 2023, 07:03 PM IST
  • दोनों टीम जीतना चाहेंगी यह मुकाबला
  • चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मैच
 IPL 2023 में हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम

DC vs RCB: IPL का 20वां मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु में खेला जाएगा. लगातार 4 मैच गंवा चुकी दिल्ली की टीम और पिछले दो मैचों में हार रही दोनों टीम यहां पर जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. अगर दोनों ही टीम को शनिवार को होने वाले मुकाबले को जीतना है तो उनके खिलाड़ियों को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

आईपीएल 2023 में दिल्ली की खराब शुरुआत

दिल्ली के लिए इस सत्र की शुरूआत बेहद खराब रही. दिल्ली IPL में अबतक खेले चार मैच खेले हैं और चारों ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पा रही हैं. दिल्ली की खराब फिल्डिंग और बल्लेबाजों का फार्म में न रहना भी टीम के लिए चिंता का विषय है. वॉर्नर और उपकप्तान अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज अभी तक उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाए हैं.

दिल्ली के बल्लेबाजों का न चलना

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर भी अच्छे स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाए हैं. वॉर्नर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन उनका 14.83 का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है. वह तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं और दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने के कारण उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं.  सरफराज खान की जगह टीम में जगह बनाने वाले मनीष पांडे भी ज्यादा योगदान नहीं दे पा रहे हैं जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में पदार्पण करने वाले यश धुल केवल चार गेंद का सामना करके पवेलियन लौट गए थे. 

दिल्ली की गेंदबाजी भी खास नहीं

दिल्ली इस मैच में रोवमैन पावेल की जगह फिल साल्ट को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है जिन्हें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. दिल्ली की गेंदबाजी भी चिंता का विषय बना हुआ है. दिल्ली के तेज गेंदबाजों में एनरिक नोर्किया और मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माने जाने वाली चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर उन्हें रन रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. स्पिनर अक्षर और कुलदीप यादव को भी मैच विजेता प्रदर्शन करने की जरूरत है.

आरसीबी का पड़ला भारी

जहां तक आरसीबी का सवाल है तो वह जीत की राह पर लौटने की पूरी कोशिश करेगा. आईपीएल 2023 की शुरुआत जीत से करने के बाद आरसीबी अगले दोनों मैच हार गया था. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी जैसे खिलाड़ी बल्ले से योगदान दे रहे हैं और वे शनिवार को भी बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में लौटना भी आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है. मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदू हसारंगा टीम से जुड़ गए हैं और उन्हें गेंदबाजी विभाग मजबूत करने के लिए अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, वेन पार्नेल, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल

यह भी पढ़िएः IPL के बीच सेल्फी विवाद में बढ़ी पृथ्वी शॉ की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़