नई दिल्लीः IPL 2023: लंबे समय से आईपीएल का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. क्योंकि आईपीएल का ओपनिंग मैच अब से महज कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है. साल 2023 में आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जा रहा है. आईपीएल के ओपनिंग मैच में सीएसके और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी.
गुजरात को सौंपा गया है मेजबानी का जिम्मा
टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबानी का जिम्मा गुजरात को सौंपा गया है. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के पिछले सीजन में डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच में ही गुजरात की टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही थी. ऐसे में इस बार फिर गुजरात की टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में सीएसके को हराकर जीत के साथ अपनी अभियान की शुरुआत करना चाहेगी, लेकिन गुजरात के लिए यह इतना आसान होने वाला नहीं है.
चार बार की चैंपियन टीम है सीएसके
क्योंकि गुजरात के सामने आईपीएल में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होगी. ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. आईपीएल के ओपनिंग मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी. वहीं, मैच के लिए टॉस शाम 7.00 बजे किया जाएगा.
स्टार स्पोर्ट्स के पास है लाइव स्ट्रीमिंग का राइट
आईपीएल को लाइव करने का राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इसका लाइव प्रसारण शाम में स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. इसके अलावा अगर आप इस मैच का लुत्फ अपने मोबाइल पर उठाना चाहते हैं तो इसका फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर किया जाएगा.
12 भारतीय भाषाओं में होगा लाइव स्ट्रीमिंग
जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल को देखने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्जेज देने की जरूरत नहीं है. साथ ही जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड करने के लिए भी कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है. जियो सिनेमा ऐप आईपीएल का लाइव प्रसारण 12 भारतीय भाषाओं में किया जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.