IPL 2023: 3 साल बाद चेन्नई में खेला जाएगा आईपीएल मैच, जानें कैसे बुक कर सकते हैं अपना टिकट

IPL 2023 online Ticket booking process: आईपीएल के शुरू होने में महज तीन दिनों का समय बचा हुआ है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी गुजरात कर रहा है. ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 28, 2023, 11:01 AM IST
  • चेन्नई में 3 अप्रैल को खेला जाएगा मैच
  • ऑनलाइन-ऑफलाइन उपलब्ध हैं टिकट
IPL 2023: 3 साल बाद चेन्नई में खेला जाएगा आईपीएल मैच, जानें कैसे बुक कर सकते हैं अपना टिकट

नई दिल्लीः IPL 2023 online Ticket booking process: आईपीएल के शुरू होने में महज तीन दिनों का समय बचा हुआ है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी गुजरात कर रहा है. ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

चेन्नई में 3 अप्रैल को खेला जाएगा मैच
वहीं, सीएसके की टीम घरेलू पिच चेन्नई में अपना पहला मैच 3 अप्रैल को खेलेगी. इस दिन सीएसके का सामना लखनऊ सुपरजाएंट्स से होगा. ऐसे में लगभग तीन साल के बाद सीएसके की टीम अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलेगी. 

ऑनलाइन-ऑफलाइन उपलब्ध हैं टिकट
इसे देखते हुए सीएसके ने चेन्नई स्टेडियम की टिकटों की खरीदारी से संबंधित जानकारियां साझा कर दी है. साझा की गई जानकारी के अनुसार 27 मार्च सुबह 9.30 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध हैं. अब आपको जिस तरह से सुविधा हो आप उस तरह से अपना टिकट बुक कर सकते हैं.

घर बैठे बुक कर सकते हैं अपना टिकट
ऐसे में अगर आप भी इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो खबर में आगे ऑनलाइन टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी दी गई है. इस जानकारी के अनुसार अपना टिकट घर बैठे बुक कर सकते हैं. 

ऐसे बुक करें अपना टिकट
. चेन्नई के स्टेडियम में अपना टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम इनसाइड या अन्य प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. 
. यहां पर अब आप जिस मैच को देखना चाहते हैं, ऑप्शन में उस मैच को फिल करना है. 
. इसके बाद आपको 'BUY NOW' के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
. इसके बाद आपके सामने प्राइज कैटेगरी आ जाएंगे. यहां से आपको अपने हिसाब से प्राइज कैटेगरी का चयन करना है. 
. इसके बाद आपको सीट का चयन करना होगा. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि एक इंसान ज्यादा से ज्यादा चार सीट खरीद सकता है. सीट का चयन करने के बाद बाई के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
. इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी. आप सभी को उसे फिल करना होगा और पेमेंट कंप्लीट करना होगा.
. पेमेंट कंप्लीट होने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा. अब आप आराम से चेन्नई के स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः KAPIL DEV: आज के दिन टूटा था कपिल देव का यह खास रिकॉर्ड, जानें किसने किया था यह कारनामा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़