नई दिल्लीः IPL 2023: दुनिया के सबसे महंगे टी20 लीग के शुरू होने में अब से महज एक हफ्ते का समय बचा हुआ है. इसी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का एक बड़ा बयान सामने आया है. पोंटिंग का कहना है कि खिलाड़ियों को मैदान पर अनुशासित प्रदर्शन करने के लिए मैदान के बाहर अनुशासित जीवन जीना महत्वपूर्ण है. ऐसे में वे युवा खिलाड़ियों को अच्छा क्रिकेटर बनाने के साथ अच्छा इंसान बनाना भी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.
'निजी जीवन में अच्छा इंसान होना है जरूरी'
रिकी पोंटिंग ने कहा, 'एक बात आप सभी को समझनी चाहिए कि आप निजी जीवन में जितना अच्छा इंसान होंगे आपको उतना बेहतर खिलाड़ी बनने में आसानी होगी. अगर आपकी निजी जिंदगी व्यवस्थित नहीं है तो वास्तव में आपके लिए मैदान पर अनुशासित प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बनना मुश्किल होगा.’
लंबे समय तक कंगारू टीम का हिस्सा रहे हैं पोंटिंग
लंबे समय तक कंगारू टीम का हिस्सा रहे रिकी पोंटिंग इस बात से भली-भांति परिचित है कि आईपीएल में एक अच्छी पारी खेलने से भारत के युवा खिलाड़ियों का ध्यान भटक सकता है. पोंटिंग ने कहा, 'यह हमारे देश से काफी भिन्न है और आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है. ऐसे में हो सकता है कि उस मौके के लिए वे तैयार ना हो. मेरे कहने का मतलब है भले ही वे क्रिकेट के लिए तैयार हों लेकिन उससे जुड़ी अन्य चीजों के लिए तैयार न हों. जब मैं अपने करियर पर गौर करता हूं तो मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था.'
'मेरा काम है उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाना
उन्होंने आगे कहा, 'अंतर सिर्फ इतना था कि मेरे ऊपर लोगों का इतना ध्यान नहीं था, जितना कि भारत के युवा खिलाड़ियों पर रहता है. इनमें से कई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल वास्तविक दुनिया नहीं है और यहां कई अन्य चीजें भी होती हैं. मेरा काम उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाना है लेकिन इसके साथ ही उन्हें अच्छा इंसान बनाना भी मेरा काम है.'
28 मई को खेला जाएगा फाइनल मैच
बता दें कि साल 2023 में आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में नजर आएंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर होंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.