IPL Auction 2023: पिछले सीजन का फ्लॉप खिलाड़ी बनेगा सनराइजर्स हैदराबाद का कैप्टन! कोच ब्रायन लारा ने दिया संकेत

IPL Auction 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन पूरा हो गया है. शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन में सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी बिके, जिन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं, कैमरून ग्रीन, बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन और हैरी ब्रूक को भी बढ़िया कीमत मिली.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2022, 10:04 PM IST
  • हैदराबाद ने हैरी ब्रूक और मयंक को खरीदा
  • मयंक को पंजाब किंग्स ने कर दिया था रिलीज
IPL Auction 2023: पिछले सीजन का फ्लॉप खिलाड़ी बनेगा सनराइजर्स हैदराबाद का कैप्टन! कोच ब्रायन लारा ने दिया संकेत

नई दिल्लीः IPL Auction 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन पूरा हो गया है. शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन में सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी बिके, जिन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं, कैमरून ग्रीन, बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन और हैरी ब्रूक को भी बढ़िया कीमत मिली.

हैदराबाद ने हैरी ब्रूक और मयंक को खरीदा
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के साथ-साथ मयंक अग्रवाल को भी खरीदा. अब इसे लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने खुशी जताई. आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की. वह बल्ले और कप्तानी दोनों में कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्होंने 13 मैचों में 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन बनाए. पंजाब दस टीमों की अंक तालिका में छठे स्थान पर रहा. 

मयंक को पंजाब किंग्स ने कर दिया था रिलीज
नवंबर में शिखर धवन को पंजाब किंग्स के नए कप्तान के रूप में घोषित किए जाने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम ने रिलीज कर दिया था.कोच्चि में हुई नीलामी के पहले ब्रेक के दौरान लारा ने कहा, मुझे लगता है कि यह कहना अनुचित है. हमारे पास पहले से ही टीम में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी हैं. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मयंक के पास नेतृत्व के गुण हैं, लेकिन टीम में अन्य खिलाड़ी भी हैं. यह एक ऐसा निर्णय है जिसे हमने नहीं देखा है. अभी तक और नीलामी खत्म नहीं होने के साथ हम अभी तक शेष खिलाड़ियों के बारे में निश्चित नहीं हैं.

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैं हैरी ब्रूक
हैदराबाद ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी खरीदा, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. 17 पारियों में उन्होंने 137.77 की स्ट्राइक रेट से 26.57 की औसत से रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

हाल ही में उन्हें दौरे पर तीन शतक बनाने के लिए पाकिस्तान में इंग्लैंड की 3-0 टेस्ट सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज नामित किया गया था.

मुझे विश्वास है हैरी बेहतर करेंगेः लारा
लारा ने कहा, सबसे पहले वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट और टी20 विश्व कप खेलने वाली एक बहुत ही आत्मविश्वास वाली टीम में है. वह एक खिलाड़ी के रूप में बढ़ रहे हैं और एशियाई परिस्थितियों, पीएसएल में खेलने का अनुभव रखते हैं और उन्होंने वहां यहां प्रदर्शन किया है. मुझे पता है कि यह उसका पहला आईपीएल है. लेकिन मुझे विश्वास है कि वह बेहतर करेंगे.

लारा ने यह भी संकेत दिया था कि खिलाड़ी नियम के प्रभाव के कारण हैदराबाद नीलामी में विशेषज्ञों का चयन करेगी.

यह भी पढ़िएः सैम करन सबसे महंगे बिके, किस खिलाड़ी को कौनसी टीम ने खरीदा, कौन नहीं बिका, जानिए आईपीएल नीलामी की सारी जरूरी जानकारी यहां

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़