नई दिल्ली: विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इस साल कौन खिलाड़ी शिरकत करेगा और कौन नहीं, इसकी घोषणा गुरुवार को नीलामी के दौरान हो गई. IPL में हर साल कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है और पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाते हैं. आईपीएल के 14वें संस्करण की अभी शुरुआत भी नहीं हुई लेकिन पुराना रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला शुरू हो गया.
2021 में होने वाले IPL की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इतना साफ हो गया है कि आईपीएल पहले की तरह अप्रैल और मई में खेला जाएगा. फिछले साल कोरोना के कारण IPL टाल दिया गया था जो बाद में UAE में आयोजित हुआ था. आईपीएल 2021 की नीलामी ने रिकॉर्ड का अट्ठा जड़ दिया. इसमें हम आपको बताएंगे कि नीलमी में कौन से 8 सबसे बड़े कीर्तिमान स्थापित हुए.
IPL नीलामी बने ऐतिहासिक रिकॉर्ड-
नीलामी में कृष्णप्पा गौतम को मिली 46 गुनी कीमत
कृष्णप्पा गौतम की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थे और वह 9.25 करोड़ रुपए में बिके. यह अनूठा रिकॉर्ड है. आईपीएल इतिहास में नीलामी में किसी खिलाड़ी की बेस प्राइस से रुपयों के मामले में सबसे ज्यादा बड़ी छलांग है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुरुगन अश्विन के नाम दर्ज था, जिन्हें 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट ने 45 अनुपात की ज्यादा रकम पर खरीदा था. मुरुगन अश्विन की बेस प्राइस तब 10 लाख रुपए थी और आरपीएस ने उन्हें 4.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.
कोहली की टीम में सबसे 'धनी' खिलाड़ी
किसी भी टीम में एक से ज्यादा खिलाड़ी शामिल नहीं, जहां नीलामी में 14 या इससे ज्यादा करोड़ में खिलाड़ी को खरीदा गया हो. आरसीबी ने मैक्सवेल और जैमीसन को 14 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर खरीदकर रिकॉर्ड बना दिया. युवराज सिंह को 2014 में आरसीबी ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. नीलामी में अन्य टीमों में 14 करोड़ प्लस रुपए वाले खिलाड़ी इस प्रकार रहे- राजस्थान रॉयल्स (मॉरिस, 2021), दिल्ली कैपिटल्स (युवराज, 2015), कोलकाता नाइटराइडर्स (पैट कमिंस, 20120), राइजिंग पुणे सुपरजायंट (बेन स्टोक्स, 2017), पंजाब किंग्स (जाय रिचर्डसन, 2021)
काइल जैमीसन बने न्यूजीलैंड के सबसे मंहगे खिलाड़ी
काइल जैमीसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 नीलामी में 15 करोड़ रुपए में खरीदा। जैमीसन आईपीएल इतिहास में न्यूजीलैंड के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम दर्ज था, जिन्हें 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था.
पहली बार एक से अधिक खिलाड़ी पर खर्च होंगे 14 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि नीलामी में एक खिलाड़ी से ज्यादा कभी अन्य खिलाड़ियों पर 14 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी हो. आईपीएल 2021 नीलामी में क्रिस मॉरिस, काइल जैमीसन, जाय रिचर्डसन और ग्लेन मैक्सवेल को 14 या इससे ज्यादा करोड़ रुपए में खरीदा गया. इससे पहले 2020 में पैट कमिंस, 2017 में बेन स्टोक्स और 2014 च 2015 में युवराज सिंह को 14 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर खरीदा गया था.
राइली मेरिडिथ सबसे महंगे विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के 24 साल के अनकैप्ड तेज गेंदबाज राइली मेरिडिथ को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा. राइली मेरिडिथ आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जोफ्रा आर्चर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. तब आर्चर ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं किया था.
ये भी पढ़ें- ऑफ स्पिनर से बना तेज गेंदबाज, 6 फुट 6 इंच लंबा खिलाड़ी करोड़ों में हुआ नीलाम
सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड गौतम के नाम -
चेन्नई सुपरकिंग्स ने कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को रिकॉर्ड 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा. इसी के साथ कृष्णप्पा गौतम सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 2018 में 8.80 करोड़ रुपए में खरीदा था. 2016 में अनकैप्ड ऑलराउंडर पवन नेगी पर दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 करोड़ रुपए का दांव लगाया था. पंजाब किंग्स ने लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2019 में 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा था.
क्रिस मौरिस बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा. इसी के साथ मॉरिस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (तब डेयरडेविल्स) ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था. मॉरिस अब आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली को 2018 में आरसीबी ने 17 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.
ग्लेन मैक्सवेल पर जमकर बरसा पैसा
आईपीएल 2021 नीलामी में आरसीबी ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा. मैक्सवेल पांच नीलामी का हिस्सा रहे, जिससे उनकी बोली की कुल कमाई 45.30 करोड़ रुपए हुई. सबसे पहले 2013 में मैक्सवेल को 5.32 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. 2014 में उन्हें 6 करोड़ रुपए में खरीदा गया. 2018 में 9 करोड़ और 2020 में 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इसी के साथ मैक्सवेल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिस पर फ्रेंचाइजी ने नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.