नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5वें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने की वजह से टीम से बाहर हैं. बुमराह पहली बार टीम इंडिया की अगुवाई करने जा रहे हैं.
बीते 3 दशक बाद ऐसा होगा जब कोई तेज गेंदबाज टेस्ट में भारत की अगुवाई करेगा. 14 साल पहले अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान होते थे, अब 14 साल बाद किसी गेंदबाज को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है.
रिषभ पंत होंगे उप कप्तान
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले रिषभ पंत टीम इंडिया के कप्तान थे और उन्हीं को निर्णायक टेस्ट में भारतीय टीम की उपकप्तानी मिली है. बीसीसीआई ने उनके नाम का ऐलान किया. इसी साल जनवरी में केएल राहुल ने टेस्ट टीम की कप्तानी की थी. उस मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था.
35 साल बाद तेज गेंदबाज बनेगा भारत का कप्तान
35 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि कोई तेज गेंदबाज टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करेगा. इससे पहले कपिल देव ने भारत की कप्तानी की है. जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
डेब्यू के बाद से वह टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 21.73 की औसत से 123 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट के अलावा वह भारत के लिए 70 वनडे और 57 टी20 मैच भी खेले हैं.
कपिल देव ने भारत के लिए 1983 से 1987 के बीच 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी किए थे. इस दौरान टीम ने उनकी कप्तानी में 4 टेस्ट में जीत हासिल की थी जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस दौरान 22 मैच ड्रॉ रहे थे जबकि एक मुकाबला टाई पर छूटा था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.